विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

रामानंद सागर की रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत दोनों में काम कर चुके हैं यह 4 एक्टर, लोगों की जुबां पर रहता है एक का नाम

रामानंद सागर की 1987 में आया रामायण और बी आर चोपड़ा की 1988 में आया महाभारत भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के दो ऐसे शो हैं, जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं, चार ऐसे कलाकार हैं जिन्हें इन दोनों में ही काम करने का सौभाग्य मिला.

रामानंद सागर की रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत दोनों में काम कर चुके हैं यह 4 एक्टर, लोगों की जुबां पर रहता है एक का नाम
रामायण और महाभारत दोनों फेमस सीरियल में काम कर चुके हैं यह 4 एक्टर
नई दिल्ली:

टेलीविजन पर जब भी किसी माइथोलॉजी शो का जिक्र होता है, तो सबसे पहला नाम रामानंद सागर की रामायण या फिर बी आर चोपड़ा की महाभारत का आता है. जिन्होंने इन दोनों महाकाव्य पर बेहतरीन रचना की और इसमें नजर आए एक्टरों ने भी अपनी जान इसमें फूंक दी. इतना ही नहीं आज भी उनके किरदारों को उन्हीं नाम से जाना जाता है, चाहे भगवान श्रीराम हों या सीता माता, हनुमान हो, कृष्णा हो या पांडव, जिन्होंने इसकी भूमिका निभाई उन्हें आज भी भगवान के तुल्य माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 4 ऐसे कलाकार भी हैं जिन्हें ये सौभाग्य मिला कि वो रामायण और महाभारत दोनों में काम कर सके. आज हम आपको उन्हीं कलाकारों के बारे में बताते हैं जो रामायण और महाभारत दोनों में काम कर चुके हैं.

मूलराज राजदा 

मूलराज राजदा एक लेखक, एक्टर और डायरेक्टर है, जिन्होंने हिंदी और गुजराती इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम किया है. इन्होंने रामायण में राजा जनक और महाभारत में गंधर्व राज का किरदार निभाया था.

समीर राजदा 

समीर राजदा भी एक और ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने रामायण में राजकुमार शत्रुघ्न और महाभारत में मत्स्य देश के राजकुमार उत्तर का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि समीर राजदा के पिता कोई और नहीं बल्कि मूलराज राजदा ही हैं.

बशीर खान

बशीर खान एक ऐसे मुस्लिम एक्टर है जिन्होंने रामायण में युवराज अंगद और महाभारत में सात्यकि का किरदार निभाया था. बशीर खान ने रामानंद सागर के टीवी सीरियल विक्रम और बेताल से अपने करियर की शुरुआत की थी और वो रामायण के अलावा श्री कृष्णा में भी काम कर चुके हैं. वो महेश भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी में भी नजर आ चुके हैं.

दारा सिंह

दारा सिंह भले ही आज हम सबके बीच ना हो, लेकिन उनके किरदार को आज भी बहुत याद किया जाता है. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत दोनों में पवन पुत्र हनुमान का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि दारा सिंह ने 1959 में कुश्ती में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप भी जीती थी.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ramanand Sagar Ramayan Actor, Actor Played Role In Ramayan And Mahabharat, एक्टर जिन्होंने रामायण महाभारत में किया काम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com