टेलीविजन की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) कॉमेडी के लिए तो मशहूर हैं ही,लेकिन अब तो वे अपने डांस के कारण भी छाई रहती हैं. भारती और उनके पति की ट्यूनिंग बेहद गजब की है. फैंस को दोनों की नोकझोक काफी पसंद आती है. डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के सेट पर अक्सर दोनों मजा-मस्ती करते नजर आते हैं. इस शो को ये दोनों मिल कर होस्ट कर रहे हैं. भारती अपने मजेदार और कॉमिक वीडियो से सोशल मीडिया पर अपने मौजूदगी बनाए रखती है. पति के संग डांस करते भारती का एक नया वीडियो खूब देखा जा रहा है.
रोमांटिक मूड में हैं हर्ष और भारती
इस मजेदार वीडियो में भारती (Bharti Singh Video) स्टाइलिश वॉक कर रही हैं और हर्ष उनके पीछे-पीछे आ रहे हैं. फिर दोनों बाहों में बाहें डाले चलते हैं और रोमांटिक पोज देते हैं. हर्ष, भारती के पीछे जाते हैं तो भारती कैमरे की तरफ अंगूठे से इशारा कर बताती हैं कि वे कैसे हर्ष को अपने पीछे घूमा रहीं हैं. भारती-हर्ष वीडियो में 'कित्थे चली ए..' गाने पर रोमांटिक पोज दे रहे हैं. इस वीडियो में भारती-हर्ष की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम में इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए किसी फैन ने उनके लिए क्यूटेस्ट लिखा तो कोई उन्हें अपना फेवरेट बता रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, लव यू बोथ, भारती यू आर लुकिंग फ्रिकिंग ऑसम, ब्लेस यू माई लव. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा भारती दी और हर्ष तुस्सी ग्रेट हो जी.
कॉमेडी के कारण ही बनी भारती-हर्ष की जोड़ी
भारती (Bharti Singh) और हर्ष के बीच प्यार ने उम्र की सीमा नहीं देखी, इसलिए तो भारती ने तीन साल छोटे हर्ष से 2017 में शादी रचा ली. दोनों ने गोवा में ही डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. शादी होने से पहले भारती और हर्ष लगभग 7 सालों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. भारती और हर्ष पहले दोस्त बने और दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गयी. कॉमेडी ने ही इन दोनों की जोड़ी बनाई और फिर साथ पक्का होता गया, शो कॉमेडी सर्कस के सेट पर भारती, हर्ष से मिली थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं