
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही अपने मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के साथ दर्शकों को गुददुदाने आ रहे हैं. इस बार शो में कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे. हाल ही में शा को प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया गया था. अब कपिल शर्मा के शो का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शो के कलाकार किस तरह से दर्शकों को हंसाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इस पूरे वीडियो को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने दर्शकों की डिमांड पर बनाया था.
'द कपिल शर्मा शो' के कलाकार ऐसे करते हैं मेनहत
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सारे कलाकारों के साथ मस्ती कर रहे हैं और जोक्स की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कपिल ने ये भी दिखाया है कि राजेश अरोड़ और सिद्धू के गेटअप में आने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती हैं. वीडियो को 'बॉलीवुड पे पे चर्चा' यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'द कपिल शर्मा शो' जल्द होगा शुरू
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को लेकर खबर है कि आगामी 21 अगस्त से यह शो शुरू होगा. पहले खबरें आई थीं कि ये शो 25 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में द कपिल शर्मा शो का प्रसारण बंद हो गया था. इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी. खबर आई थी कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ था, क्योंकि कपिल अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं