देशभक्ति फिल्म हो या वेब सीरीज जब भी कोई देखता है तो इससे आपके अंदर एक जज्बा सा आ जाता है. इस तरह की फिल्मों को देखने के बाद एक एनर्जी आ जाती है और बॉलीवुड में कभी देशभक्ति फिल्मों और वेब सीरीज का जमाना पुराना नहीं हुआ है. आज भी इस तरह का कंटेंट देखा जाता है और मेकर्स खूब बनाते भी हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्सर लोग इस तरह की वेब सीरीज की डिमांड बढ़ जाती है. आज आपको देशभक्ति जगा देने वाली पांच वेब सीरीज के बारे में बताते हैं. जिन्हें बिना देरी किए आप देख डालिए.
द फॉरगॉटन आर्मी
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फौज की एक तस्वीर पेश की गई है. उनकी फौज में कैसे वतन के लिए मर मिटने का जज्बा था वो दिखाया गया था. इस सीरीज को देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
स्पेशल ऑप्स
केके मेनन की स्पेशल ऑप्स के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही बहुत शानदार रहे हैं. इस वेब सीरीज में रॉ एजेंट की की कहानी दिखाई गई है कैसे वो आतंकवादियों से लड़कर देश को बचाते हैं.
इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ये टीम कैसे काम करती है ये दिखाया गया है. इस सीरीज को आप प्राइम वीडियोज पर देख सकते हैं.
द फैमिली मैन
इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरे का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में मनोज वाजपेयी इंटेलिजेंस एजेंसी के एजेंट की कहानी दिखाई गई है. जो अपने परिवार की फ्रिक करे बिना अपनी जान की बाजी लगाकर देश की हिफाजत करते हैं.
जीत की जिद
ये वेब सीरीज मेजर सेंगर की लाइफ पर बेस्ड है. इस सीरीज में अमित साध लीड रोल में नजर आए हैं. ये सीरीज आप जी5 पर देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं