
Independent Day: भारत को आजादी मिले 78 साल हो चुके हैं. हर साल ये दिन हम इस दिन को बहुत दी जोश के साथ मनाते हैं. भारत में आजादी के साथ-साथ कई ऐसे भी देश हैं जहां पर 15 अगस्त तो स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. चलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे देश के बारे में जो 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है.
दक्षिण कोरिया को जापानी से मिली थी आजादी
दक्षिण कोरिया 15 अगस्त को ग्वांगबोकजोएल यानी रोशनी की वापसी के दिन के रूप में मनाया जाता है. 15 अगस्त 1945 में को कोरिया को जापान से आजादी मिली थी. इस दिन को कोरिया के लोग बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं.
कांगो, को मिली थी फ्रांस से आजादी
अफ्रीकी देश कांगो ने 15 अगस्त 1960 को आजाद हुआ था. इस दिन फ्रांस से कांगो आजादी मिली थी. कांगो के स्वतंत्रता दिवस को कांगोलीज नेशनल डे कहा जाता है. आजादी के इस दिन को कांगो में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषणों के साथ मनाया जाता है.
बहरीन को भी मिली थी अंग्रेजो से आजादी
मीडिल इस्ट का खूबसूरत देश बहरीन को भी 15 अगस्त को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. भारत की ही तरह 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. जिसने 15 अगस्त 1971 को अंग्रेजों से औपचारिक तौर से आजादी मिली थी.
15 अगस्त को जापान मनाता है युद्ध समाप्ति का दिन
जापान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस नहीं बल्कि और एंड ऑफ द वॉर मेमोरियल डे यानी युद्ध समाप्ति की स्मृति में मनाया जाता है. 15 अगस्त 1945 के दिन सम्राट हिरोहितो ने सेकंड वर्ल्ड वॉर में जापान के आत्मसमर्पण की घोषणा की थी, जिसे युद्ध का अंत किया जाता है. यह दिन न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वतंत्रता और आत्म सम्मान का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: सिक्किम में अब सरकारी कर्मचारी कुछ समय की छुट्टी लेकर कर सकते हैं स्किल डेवलपमेंट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं