विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

तेरी मेरी डोरियां का लोहड़ी स्पेशल एपिसोड बढ़ाएगा फैंस की टेंशन, साहिबा-अंगद की लाइफ में आएगा नया मेहमान!

Teri Meri Doriyaann Lohri Special Episode: तेरी मेरी डोरियां सीरियल में लोहड़ी स्पेशल एपिसोड से पहले अंगद और साहिबा के बीच बहस होते हुए दिखने वाली है.

तेरी मेरी डोरियां का लोहड़ी स्पेशल एपिसोड बढ़ाएगा फैंस की टेंशन, साहिबा-अंगद की लाइफ में आएगा नया मेहमान!
तेरी मेरी डोरियां सीरियल के लोहड़ी स्पेशल एपिसोड से पहले होगा हंगामा
नई दिल्ली:

Teri Meri Doriyaann Upcoming Episode Update: अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम हैं किसी के प्यार में जैसे सीरियल्स के बीच टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने वाला टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. सीरियल में लोहड़ी के मौके पर नया मेहमान एंट्री करने वाला है, जिसका ऐलान एक प्रोमो में कर दिया गया है. हालांकि इससे पहले शो में कई बड़ी ट्विस्ट आते हुए दिखने वाले हैं. 

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अंगद, साहिबा से कहेगा कि मैं अपने परिवार की हिफाजत कर लेता लेकिन गैरी की मदद नहीं लेता. वहीं मनवीर भी साहिबा से पूछेगी कि क्या वह नहीं देख सकती कि गैरी उनकी मदद करने का नाटक करके बरार हवेली में लौटना चाहता है. इसी बीच गैरी कहता है कि वह घर लौटने के लिए यह सब नहीं कर रहा. जबकि अंगद गुस्से में कहेगा कि अगर भगवान भी कहेंगे गैरी पर भरोसा करने के लिए तो वह नहीं करेगा. लेकिन साहिबा जिस पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया उसने भी धोखा दे दिया. 

बता दें, तेरी मेरी डोरियां की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते टॉप 10 सीरियल की लिस्ट में इस शो ने एंट्री कर ली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com