विज्ञापन

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट पर घायल हुईं तेजस्वी प्रकाश, फोटो हो रहा वायरल 

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम फैमिली के साथ एक अपडेट शेयर किया कि वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर घायल हो गईं.

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट पर घायल हुईं तेजस्वी प्रकाश, फोटो हो रहा वायरल 
तेजस्वी प्रकाश हुईं सेट पर घायल
नई दिल्ली:

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने अपकमिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं. एक्ट्रेस  ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके हाथ पर जले का निशान है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “द शो मस्ट गो ऑन.” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि तेजस्वी शो 'नागिन 6' में अपने सफल प्रदर्शन के बाद थोड़े समय बाद टेलीविजन पर वापसी की तैयारी कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने 'स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर' में अपनी भूमिका के लिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल की हैं. साल 2021 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया और विजेता के रूप में उभरीं. उन्होंने 'मन कस्तूरी रे' के साथ मराठी फिल्म में डेब्यू किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' लाफ्टर शेफ्स की तरह ही एक कुकिंग-आधारित रियलिटी शो है. इस शो में तेजस्वी के साथ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और कई अन्य लोकप्रिय हस्तियां शामिल होंगी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो पहले ही जारी कर दिए हैं.

कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के होस्ट के रूप में शामिल किया गया है. फराह ने व्यंजनों के साथ प्रयोग करने और नए व्यंजन खोजने के अपने जुनून का खुलासा किया.

शो के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, "मैं हमेशा से खाने की शौकीन रही हूं. मुझे व्यंजनों के साथ प्रयोग करना, नए व्यंजन तलाशना और उसमें अपना खुद का ट्विस्ट जोड़ना पसंद है. मैंने अपना खुद का डिजिटल कुकिंग चैनल शुरू करके खाने के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. जब मुझसे 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया, तो मैंने इस अवसर को तुरंत स्वीकार कर लिया. मुझे न केवल यह फॉर्मेट पसंद है, बल्कि मुझे हमारे शानदार शेफ जज, प्रतिभाशाली रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ दोस्ती करने का भी सौभाग्य मिला है."

उन्होंने आगे बताया, "जब मास्टरशेफ पहली बार भारत आया था, तब मैं इसका हिस्सा थी. मैं इस सीजन में शामिल होने वाले अधिकांश अविश्वसनीय सेलिब्रिटी लाइनअप से अच्छी तरह परिचित हूं, इसलिए होस्ट के रूप में यह एक रोमांचक सफर होने वाला है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com