विज्ञापन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आज के एपिसोड में पराठा पार्टी को लेकर होने वाली है जंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रेगुलर फैन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि यहां आपको पता चलेगा कि आने वाले एपिसोड में होने क्या वाला है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आज के एपिसोड में पराठा पार्टी को लेकर होने वाली है जंग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

जन्मदिन की पार्टी की प्लानिंग से खुश ना होकर श्रीमती सोढ़ी स्क्रिप्ट बदल देती हैं और मांग करती हैं कि श्री सोढ़ी अपने दोस्तों को "पराठा पार्टी" के लिए बुलाएं. उलझन में फंसे सोढ़ी बेमन से सहमत हो जाते हैं जबकि उनके दोस्त मिसेज सोढ़ी को मनाने और उन्हें श्री सोढ़ी को अपने साथ शामिल होने की अनुमति देने के लिए कोई योजना बनाने में जुट जाते हैं. क्या श्री सोढ़ी अपनी पत्नी को मना पाएँगे? या "पराठा पार्टी" शाम का मुख्य आकर्षण बन जाएगी? देखते रहिए!

पिछले एपिसोड में क्या हुआ ?

श्री सोढ़ी श्रीमती सोढ़ी के साथ रोमांटिक होने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका लगातार बजता हुआ फोन उन्हें संदेह में डाल देता है. वह कॉल को स्पीकर पर रखती हैं और जोर देती हैं कि वह इसका जवाब दें. उसके दोस्त एक्साइटमेंट एक जंगली जन्मदिन की पार्टी की अपनी प्लानिंग का खुलासा करते हैं जिससे श्रीमती सोढ़ी क्रोधित हो जाती हैं. अपनी पत्नी के गुस्से और अपने दोस्तों के एक्साइटमेंट के बीच फंसे सोढ़ी हालात को शांत करने के लिए संघर्ष करते हैं, जिससे एक मज़ेदार झड़प होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com