
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल के पीछे पड़ी डरावनी दुल्हन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तारक मेहता..' का ताजा एपिसोड
पोपटलाल के पीछे पड़ी भूतनी
डर कर हैरान रह गए पोपट लाल
डरावनी दुल्हन ने पोपटलाल की हालत की खराब, सामने आकर यूं मचाया आतंक.. देखें
इतना ही नहीं, शादी के लिए डरावनी दुल्हन ने शादी के पूरे इंतजाम कर लिये. साथ ही उसने जूता चुराई के रस्म भी की. जब भूतनी ने जूता चुराई की रस्म की बात की तो पोपटलाल ने तुरंत अपना जूता उतार कर दे दिया. फिर डरावनी दुल्हन ने पोपट लाल के पैर ही गायब कर दिये. इस मजेदार और डरावने एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी का कोई भी सख्श दिखाई नहीं दिया.
देखें ये एपिसोड-
पोपटलाल को कंबल में दिखा भूत, बबीता को सुनाई दी डरावनी आवाज... देखें Video
बता दें, गोकुलधाम के निवासी भूत की कहानी में विश्वास नहीं करते पर क्या वे बापूजी को अपने ही घर में सुरक्षित होने का विश्वास दिला पाएंगे? पोपट लाल के पीछे पड़ी है डरावनी दुल्हन? जेठालाल और टप्पू को क्या जल्द ही वापस आना पड़ेगा? 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शकों के लिए भरपूर मसाला अभी बाकी है. इस बारे में जानने के लिए आने वाले एपिसोड को देखना होगा. वैसे भी जेठालाल फैमिली नए-नए धमाल करने के लिए भी पहचानी जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं