
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल के पीछे पड़ी डरावनी दुल्हन
खास बातें
- 'तारक मेहता..' का ताजा एपिसोड
- पोपटलाल के पीछे पड़ी भूतनी
- डर कर हैरान रह गए पोपट लाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के ताजा एपिसोड में काफी इंस्टरेस्टिंग मोड़ देखने को मिल रहा है. डरावनी दुल्हन ने गोकुलधाम सोसाइटी में ऐसा आतंक मचा रखा है कि कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं दिखे. बापूजी को डराने वाली भूतनी अब पत्रकार पोपटलाल के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है. चेहरा सामने आने के बाद डरावनी दुल्हन अब पोपटलाल से शादी करना चाहती है. पिछले एपिसोड में देखा गया कि वह दीवार पर टंगे फोटो फ्रेम में पोपटलाल के साथ दिखाई देने लगती है. फिर पोपटलाल दूल्हे के ड्रेस में आ जाते हैं और दुल्हन तुरंत शादी करने के लिए दबाव डालने लगती है.
डरावनी दुल्हन ने पोपटलाल की हालत की खराब, सामने आकर यूं मचाया आतंक.. देखें
इतना ही नहीं, शादी के लिए डरावनी दुल्हन ने शादी के पूरे इंतजाम कर लिये. साथ ही उसने जूता चुराई के रस्म भी की. जब भूतनी ने जूता चुराई की रस्म की बात की तो पोपटलाल ने तुरंत अपना जूता उतार कर दे दिया. फिर डरावनी दुल्हन ने पोपट लाल के पैर ही गायब कर दिये. इस मजेदार और डरावने एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी का कोई भी सख्श दिखाई नहीं दिया.
देखें ये एपिसोड-
पोपटलाल को कंबल में दिखा भूत, बबीता को सुनाई दी डरावनी आवाज... देखें Video
बता दें, गोकुलधाम के निवासी भूत की कहानी में विश्वास नहीं करते पर क्या वे बापूजी को अपने ही घर में सुरक्षित होने का विश्वास दिला पाएंगे? पोपट लाल के पीछे पड़ी है डरावनी दुल्हन? जेठालाल और टप्पू को क्या जल्द ही वापस आना पड़ेगा? 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शकों के लिए भरपूर मसाला अभी बाकी है. इस बारे में जानने के लिए आने वाले एपिसोड को देखना होगा. वैसे भी जेठालाल फैमिली नए-नए धमाल करने के लिए भी पहचानी जाती है.
यह भी पढ़ें
14 साल बाद इस वजह से 'तारक मेहता' शो को छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा, फैन्स ने कहा- गलत बात है!
तारक मेहता की बबीता जी ने किया अंग्रेजी गाने पर शानदार डांस फैन्स बोले- वीडियो जेठा जी ने देखा क्या
'तारक मेहता' के 'बापूजी' ने धोती –कुर्ता में दौड़- दौड़ कर जेठा लाल के साथ किया डांस, वीडियो देख आप भी हंसते- हंसते लोट पोट हो जाएंगे