
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जल्द ही शो में होगी नए डॉक्टर हाथी की एंट्री
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तारक मेहता...' में होगी डॉ. हाथी की वापसी
गणेश चतुर्थी पर आ सकते हैं वापस
अभी बाढ़ पीड़ितों की कर रहे मदद
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'डरावनी दुल्हन' से टकराने चला जेठालाल, तारक को भी लिया साथ
'तारक मेहता...' में कहानी की शुरुआत कुछ इस तरह होगी, जब सुबह-सुबह सभी लोग गोकुलधाम सोसाइटी में सक्रिय हैं. जेठालाल अपने सुबह के व्यायाम और पूजा पाठ में व्यस्त हैं. गोकुलधाम की महिलाएं अपनी जॉगिंग से वापस आते समय जेठालाल से बातचीत करतीं हैं. इसी बीच कोमल भाभी लम्बी छुट्टी के बाद घर वापस आती है. वह सबको बताती है कि डॉ. हाथी अभी वापस नहीं आ रहे क्योंकि वह केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्होंने वहां पर एक कैम्प लगाया हुआ है. वह गणेश चतुर्थी तक गोकुलधाम सोसाइटी वापस आ जायेंगे.
देखें लेटेस्ट एपिसोड-
पोपट लाल से शादी करने चली डरावनी दुल्हन, जूते चुराई रस्म में पैर हुए गायब
सभी गोकुलधाम के रहवासियों के साथ टप्पू सेना भी गणपति के स्वागत की तैयारियों में लगी हुई है. सभी परेशान हैं कि इस बार गणपति की पहली आरती कौन करेगा. अंत में यही निर्णय लिया जाता है कि इस बार पहली आरती हाथी परिवार करेगा. इधर भिड़े के सपने में गणेशजी आकर बताते हैं कि 'मैं नहीं आऊंगा'. भिड़े टेंशन में आ जाता है कि कहीं उसका सपना सच न हो जाये. क्या भगवान गणपति गोकुलधाम सोसाइटी में आएंगे? क्या डॉ. हाथी गणेश चतुर्थी तक गोकुलधाम सोसाइटी वापस आ पायेंगे?
...और भी हैं टेलीविजन से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं