विज्ञापन

Super Dancer Chapter 5: अप्सरा की मां से मुलाकात देख इमोशनल हुईं शिवांगी जोशी, यूं किया रिएक्ट

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, जो इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया.

Super Dancer Chapter 5: अप्सरा की मां से मुलाकात देख इमोशनल हुईं शिवांगी जोशी, यूं किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

Super Dancer Chapter 5: एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) , जो इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. ये वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' से था. इस क्लिप में नन्हीं कंटेस्टेंट अप्सरा बोरों नजर आई, जिनके मासूम सपने और खुशी से भरे डांस ने सबका दिल जीत लिया है. इस पल को और भी खास बना दिया, जब शो में अप्सरा की अपनी मां से भावुक मुलाकात हुई.

शिवांगी जोशी इस लम्हे से काफी भावुक हो गईं और उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक मैसेज के जरिए शेयर की. उन्होंने लिखा, "ये मेरे दिल को छू गया… छोटी अप्सरा, जो इतनी मासूमियत से सपने देखती है और खुशी-खुशी नाचती है, आखिरकार अपनी मां के साथ कुछ वक्त बिता पाई. मां के हाथों से खाना खाना, उनके हाथों से बाल संवारना… ये छोटी-छोटी चीज़ें उसके चेहरे पर सबसे प्यारी मुस्कान ले आईं, और हमारी आंखों में आंसू.”

अप्सरा की मां, जो खेतों में रोज़ मज़दूरी करती हैं, मंच पर अपनी बेटी के साथ उतरीं. वह शांत लेकिन गर्व से भरी हुई थीं. उस पल में मां का वो बेपनाह प्यार और ताक़त झलक रही थी, जो सिर्फ एक मां ही दे सकती है. शिवांगी ने लिखा, “उसकी मां उसके साथ मंच पर खड़ी थी, सिर्फ गर्व के साथ नहीं, बल्कि उस प्यार और ताकत के साथ जो सिर्फ एक मां दे सकती है. इस शो की वजह से अप्सरा को अपनी मां के साथ ये छोटे लेकिन सबसे कीमती पल मिल पा रहे हैं… और यही इस सफर को इतना खास बना देता है.”

शिवांगी ने मां और बच्चे के बीच के रिश्ते को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने इस बंधन को नर्म, मजबूत और बिना कहे समझे जाने वाले प्यार से भरा बताया. उन्होंने अपनी बात का अंत अप्सरा के लिए एक प्यारी शुभकामना के साथ किया “तुम एक छोटी सी चमकती हुई स्टार हो, और मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी मम्मा हमेशा तुम्हें यूं ही चमकते हुए देखती रहें.”

अप्सरा की कहानी अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. ये हमें याद दिला रही है छोटे-छोटे काम जैसे खाना खिलाना, बाल बनाना या सिर्फ मां का साथ होना दिल को छू जाने वाले पल हैं. शिवांगी की पोस्ट ने अप्सरा को और भी ज़्यादा प्यार और हिम्मत दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com