विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2021

Super Dancer Chapter 4: ऐश्वर्या के 'कजरारे' पर किया अंशिका ने डांस, शिल्पा शेट्टी बोलीं- ये तो हीरा है...

Super Dancer Chapter 4: अंशिका राजपूत (Anshika Rajput) ने सुपर डांसर चैप्टर 4 में किया ऐसा डांस, शिल्पा शेट्टी ने जमकर की तारीफ.

Super Dancer Chapter 4: ऐश्वर्या के 'कजरारे' पर किया अंशिका ने डांस, शिल्पा शेट्टी बोलीं- ये तो हीरा है...
Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी ने इस कंटेस्टेंट की जमकर की तारीफ
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाले रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के मेगा ऑडिशंस चल रहे हैं. जिसमें सभी प्रतिभागी जमकर डांस कर रहे हैं. जजों को इनमें से टॉप कंटेस्टेंट्स को चुनने में बहुत मुश्किल हो रही है. इनमें से एक कंटेस्टेंट हैं, जो मध्य प्रदेश से आई है. यह कंटेस्टेंट सिर्फ 10 साल की है. इनका नाम अंशिका राजपूत है. इस वीकेंड एपिसोड में अंशिका की परफॉरमेंस देखने को मिलेगी. उनकी डांस परफॉर्मेंस की शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी जमकर तारीफ की.

अंशिका राजपूत (Anshika Rajput ) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के गाने 'कजरारे' पर डांस किया जिसे देख सभी हैरान रह गए. अंशिका की मां उन्हें परफॉर्म करते देख बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने जजों से कहा, 'सुपर डांसर के लिए मेरी बेटी ने हमें पूरी दुनिया घुमा दी. आज तक हम कभी होटल भी नहीं गए थे. लेकिन, मेरी बेटी के वजह हमनें फ्लाइट में सफर किया. घरवालों के मना करने के बावजूद मैंने रिस्क उठाया.' अंशिका राजपूत (Anshika Rajput ) की मां की बात सुन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कहा, 'इस हीरे को आप ज्यादा देर तक छुपाकर नहीं रख सकते, अंशिका बनी है डांस के लिए.'

बता दें, सोनी टीवी के इस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) दो साल बाद छोटे परदे पर लौट रहा है. जिसमें जज के तौर पर फिल्म निर्देशक अनुराग बसु नजर आएंगे. उनके साथ इस शो में शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com