विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

सुमोना चक्रवर्ती ने युद्ध की विभीषिका पर फिलिस्तीनी कवि की पंक्तियां की शेयर, लिखा- हमारी मातृभूमि का सौदा किसने किया

सुमोना ने प्रसिद्ध कवि महमूद दरवेश का एक कोट ट्विटर पर शेयर किया है. ये कोट युद्ध से होने वाले नुकसान को बहुत ही संवेदनशील तरीके से बताता है.

सुमोना चक्रवर्ती ने युद्ध की विभीषिका पर फिलिस्तीनी कवि की पंक्तियां की शेयर, लिखा-  हमारी मातृभूमि का सौदा किसने किया
सुमोना ने युद्ध को लेकर शेयर की यह पोस्ट
नई दिल्ली:

यूक्रेन पर रूस के हमलों की भयावह तस्वीरों ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. युद्ध के खतरनाक और दूरगामी परिणामों का डर सभी को सता रहा है. युद्ध के इन्हीं दुष्परिणामों को लेकर अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने भी ट्वीट के जरिए चिंता जाहिर की है. सुमोना ने प्रसिद्ध कवि महमूद दरवेश का एक कोट ट्विटर पर शेयर किया है. ये कोट युद्ध से होने वाले नुकसान को बहुत ही संवेदनशील तरीके से बताता है. महमूद दरवेश फिलिस्तीन के एक बहुत बड़े कवि और लेखक थे. 

बेहद संवेदनशील है फिलिस्तीनी कवि की पंक्तियां

सुमोना ने महमूद दरवेश का उद्धरण देते हुए लिखा है कि, 'युद्ध तो खत्म हो जाएगा. नेता फिर हाथ मिलाएंगे. बूढ़ी महिला अपने शहीद हुए बेटे का इंतजार करती रहेगी. वो लड़की अपने प्यार करने वाले पति का इंतजार करेगी. और वो बच्चे अपने वीर पिता का इंतजार करेंगे. मुझे नहीं मालूम की हमारी मातृभूमि का सौदा किसने किया, लेकिन मैंने देखा है कि इसकी कीमत किसने चुकाई.' सुमोना के इस ट्वीट के जवाब में लोग भी प्रतिक्रिया देते हुए युद्ध को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने भी यूक्रेन की स्थिति को लेकर जाहिर की थी चिंता

सुमोना की पहचान धारावाहिक बड़े अच्छे लगते हैं और द कपिल शर्मा शो से हैं. सुमोना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती है. टीवी और फिल्म से जुड़ी बातों के अलावा वह जरूरी समाजिक मुद्दों को लेकर भी सजग रहती है.  इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यूक्रेन के हालात पर चिंता जाहिर की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: