विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2021

बिना निमंत्रण के शादी में पहुंचे कॉमेडियन सुदेश लहरी, खाने का प्लेट उठाते ही हुआ ऐसा हाल- देखें Video

कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lahri) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिना निमंत्रण के शादी में पहुंचे कॉमेडियन सुदेश लहरी, खाने का प्लेट उठाते ही हुआ ऐसा हाल- देखें Video
सुदेश लहरी (Sudesh Lahri) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lahri) अपने फनी अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी कमाल की होती है. सुदेश लहरी इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो पोस्ट कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी कड़ी में सुदेश लहरी (Sudesh Lahri) ने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका अंदाज काफी निराला लग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुदेश लहरी (Sudesh Lahri Comedy) बिन बुलाए मेहमान के तौर पर एक शादी में खाना खाने घुस जाते हैं. फिर वहां जमकर हंमामा मचता है.

Jazzy B ने अक्षय कुमार को बताया 'नकली किंग', बोले- तुम 'सिंह इज किंग' कतई नहीं हो

सुदेश लहरी (Sudesh Lahri) ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में पोस्ट किया था. वीडियो को अभी तक 7 लाख 45 बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख फैन्स काफी फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. इससे पहले भी कॉमेडियन का एक वीडियो आया था, जिसमें वो सड़क पर सब्जी बेचते नजर आए थे.

ग्रेटा थनबर्ग ने फिर किया किसान आंदोलन का समर्थन तो एक्टर प्रकाश राज ने किया ट्वीट, बोले- मैं किसानों को...

सुदेश लहरी (Sudesh Lahri) ने कुछ दिन पहले ही कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ भी एक वीडियो शेयर किया था. बता दें कि सुदेश ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज से की थी. उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी क्लासेस से मिली. इस दौरान उनकी जोड़ी  कृष्णा अभिषेक के साथ खूब जमी. सुदेश लहरी ने कई पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रेड्डी, जय हो, टोटल धमाल, मुन्ना माइकल, हशर, ग्रेट ग्रेंड मस्ती जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com