
आजकल पतला दिखने के लिए कई लोग एक्सट्रीम डाइट लेना पसंद करते हैं. वहीं कई लोग खुद को भूखा रखना सबसे आसान डाइट मानने लगते हैं. लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद, जो अपने यूनिक फैशन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें “बॉडी डिस्मॉर्फिया” नाम की बीमारी कुछ साल पहले हो गई थी. उन्होंने बताया कि वह खुद को भूखा रखती थीं, जो काम नहीं किया और वह पतला दिखने के लिए कम से कम खाना खा रही थीं, जिसका असर उनकी सेहत पड़ा.
अंशुला कपूर के साथ अपने मुश्किल भरे दिनों के बारे में बात करते हुए उर्फी जावेद ने अपने यूट्यूब चैनल बंक विद उर्फी इंटरव्यू में कहा, "मुझे 3-4 साल पहले बॉडी डिस्मॉर्फिया हो गया था. मैं भूखी मर रही थी. मैंने खाना-पीना छोड़ दिया था. मैं बस बहुत पतली दिखना चाहती थी, बिल्कुल पतला, इसलिए मैंने खाना-पीना छोड़ दिया. मैं दिन में 3-4 चिकन पीस खाती थी और कसरत भी नहीं करती थी. बस दौड़ती रहती थी."
जब उनसे पूछा गया कि वह काम करने के लिए एनर्जी जुटाती हैं, तो उर्फी ने कहा, "मेंटली मैं बहुत परेशान थी. मैं हमेशा चिड़चिड़ी रहती थी, मैं हमेशा परेशान रहती थी. अगर कोई मुझसे बात करता, तो मैं कहती, 'तुम मुझसे बात क्यों कर रहे हो?'" उन्होंने बताया कि अब उन्हें दुबलेपन की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने बताया, "लेकिन हाल ही में, मैंने जिम जाना शुरू कर दिया है. मैंने वजन उठाना शुरू कर दिया है. मैंने अच्छा खाना शुरू कर दिया है. अब मुझे दुबलेपन की कोई परवाह नहीं है."
बता दें, उर्फी जावेद ने हाल ही में करण जौहर के शो द ट्रेटर्स के विनर की ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं अंशुला कपूर भी इसी शो में थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं