विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2023

अब इन्होंने बनाया आदिपुरुष का मजाक, ऐसा लग रहा है Whatsapp मैसेजेस से बनी है फिल्म

स्टार प्लस के हिट शो 'सिया के राम' एक्टर आशीष शर्मा ने आदिपुरुष को रामायण बनाने की एक ढीली कोशिश बताया.

अब इन्होंने बनाया आदिपुरुष का मजाक, ऐसा लग रहा है Whatsapp मैसेजेस से बनी है फिल्म
आशीष शर्मा
नई दिल्ली:

आदिपुरुष की रिलीज के साथ शुरू हुआ बवाल अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक हर कोई फिल्म की गलतियां बताने में जुटा हुआ है. खासतौर से वे स्टार्स ज्यादा आहत हैं जो खुद किसी तरह से रामायण से जुड़े हुए हैं. पहले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने अपनी नाराजगी जताई और अब स्टार प्लस के शो 'सिया के राम' में राम का रोल निभा चुके आशीष शर्मा ने अपनी बात रखी है. 

आशीष ने न्यूज चैनल Wion से बातचीत में कहा, मैं शुरुआत में इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड था कि सिनेमा अब हमारे ग्रंथों पर भी ध्यान दे रहा है. हम काफी लंबे समय से इन्हें इग्नोर करते आए हैं और आखिरकार हम इनकी तरफ ध्यान दे रहे हैं. आप थिएटर में इस फीलिंग के साथ जाते हैं और जब आप ऐसा काम देखते हैं तो बहुत निराशा होती है. फिल्म में रिसर्च की कमी है. यह रामायण बनाने की एक बहुत ही ढीली कोशिश थी. ऐसा लग रहा है जैसे व्हाट्सऐप पर आने वाले फॉरवर्डेड मैसेज को जोड़तोड़ कर फिल्म बना डाली है. फिल्म देखकर ऐसा लगा कि फिल्म मेकर्स ने केवल इस वक्त देश में चल रही हिन्दू वेव का फायदा उठाने की कोशिश की है.

बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई रफ्तार

आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो जबरदस्त मिली लेकिन अब रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो आठवें दिन आदिपुरुष ने 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह से इस फिल्म का 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारना मुश्किल लग रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com