विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2021

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से भावुक फैंस ने लिया बड़ा फैसला, अब मनाया जाएगा 'Sidnaaz Day'

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कई लोगों के आइडल थे. वहीं एक्टर के निधन से भावुक फैंस ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके बाद ट्विटर पर #SidharthshuklaBBKing ट्रेंड कर रहा है.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से भावुक फैंस ने लिया बड़ा फैसला, अब मनाया जाएगा 'Sidnaaz Day'
अब मनाया जाएगा 'Sidnaaz Day'
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13  की सबसे पॉपुलर जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल की केमिस्ट्री के लोग दीवाने थे. दोनों के फैंस उनकी एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करते थे, लेकिन जब से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ है. उनके फैंस को एक बड़ा सदमा लगा है. सोशल मीडिया पर आए दिनों उनकी फोटो और वीडियो वायरल होते रहती हैं. वहीं एक्टर के निधन से भावुक फैंस ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. जिसके बाद ट्विटर पर #SidharthshuklaBBKing ट्रेंड कर रहा है. 

अब मनाया जाएगा सिडनाज डे 
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कई लोगों के आइडल थे. फैंस को उनका अंदाज और स्टाइल बेहद पसंद था. वहीं बिग बॉस 13 में आने के बाद उनकी पॉपुलेरेटी का ग्राफ काफी हाई हुआ था. वहीं शहनाज गिल के साथ उनकी ट्यूनिंग फैंस के दिलों को छू गई थी. दोनों की जोड़ी फैंस की पसंदीदा लिस्ट में जुड़ चुकी थी. वहीं अपने फेवरेट एक्टर की याद में सिद्धार्थ के फैंस ने अब 'Sidnaaz Day'मनाने का फैसला किया है. 

सोशल मीडिया पर नजर नहीं आईं शहनाज 
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस बात से कोई अनजान नहीं है कि शहनाज सिद्धार्थ की खास दोस्त थीं. वहीं सिद्धार्थ के जाने के बाद से शहनाज गिल भी सोशल मीडिया पर नजर नहीं आईं. सिद्धार्थ के जाने के बाद से शहनाज गिल का बुरा हाल ही, हालांकि सुत्रों के जरिए से उनरी हेल्थ अपडेट मिलती रहती है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com