बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इन दिनों काफी सुर्खियों में रहते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Twitter) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ भी जुड़ते हैं. बता दें, दुनिया पर इस समय खतरनाक कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे मे एक फैन ने जब सिद्धार्थ शुक्ला को बताया है कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित है, जिसके बाद बिग बॉस विनर ने ट्वीट करके अपने फैन को कुछ यूं ढांढस बंधाई है.
I am tested positive for COVID. Please remember me in your prayers.
— Hania????????????dheart ???????? ❣️ (@hania_sidheart) April 2, 2020
If I will not make a come-back plz tell Sidharth that i Joined twitter just for @sidharth_shukla and i will always adore him...#WeLoveSidharth #SidharthShukla
#ProudSidheat
दरअसल, एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हूं, कृप्या मुझे अपनी दुआओं में याद रखना. अगर मैं वापस नहीं लौट पाई तो सिद्धार्थ से कहना कि मैं ट्विटर पर केवल उनके लिए आई हूं और मैं उन्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी." फैन के इस ट्वीट का सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने भी जवाब दिया.
Hey Hania am really sorry to hear about you... but it's ok you will be fine and back soon hope doctors are taking good care of you ...maintain social distancing so that you don't happen to pass it to someone... will n have already prayed for your speedy recovery .. Stay strong
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 4, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हाय हानिया, मुझे ये सुनकर काफी दुख हुआ. लेकिन कोई नहीं, तुम जल्दी ही ठीक हो जाओगी और डॉक्टर्स तुम्हारा अच्छे से ध्यान रखेंगे. सामाजिक दूरी का ध्यान रखना, जिससे यह किसी और तक ना पहुंच जाए. तुम्हारे जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर ली है और आगे करूंगा भी. मजबूत रहें." सिद्धार्थ शुक्ला के इस ट्वीट के बाद से ही फैन्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं