विज्ञापन

पलक तिवारी की डेटिंग लाइफ पर मां श्वेता तिवारी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर चल क्या रहा है

श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी के डेटिंग की अफवाहों को लेकर खुलकर बात की. साथ ही बेटी के ट्रोल होने पर भी जवाब दिए.

पलक तिवारी की डेटिंग लाइफ पर  मां श्वेता तिवारी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर चल क्या रहा है
बेटी पलक तिवारी की डेटिंग की अफवाहों पर बोलीं श्वेता तिवारी
नई दिल्ली:

पलक तिवारी के बारे में अफवाहें हैं कि वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं. उनके साथ अक्सर दिखाई देने से ये अफवाहें उड़ीं. अब स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में पलक की मां और टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बताया कि ये अफवाहें उन्हें कैसे अफेक्ट करती हैं. उन्होंने अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने से डरने की बात कही. बेटी पलक तिवारी की डेटिंग की अफवाहों पर पूछे जाने पर श्वेता तिवारी ने कहा, "अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करती हैं. इतने टाइम में मैंने महसूस किया है कि लोगों की याददाश्त केवल 4 घंटे तक ही रहती है. उसके बाद वे इस खबर को भूल जाते हैं, तो क्यों परेशान होना?" 

श्वेता ने कहा, "अफवाहों के हिसाब से तो मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं. इंटरनेट के मुताबिक मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं. ये चीजें अब मुझे परेशान नहीं करती हैं. पहले ये तब करती थीं जब सोशल मीडिया नहीं था और जब कुछ पत्रकार आपके बारे में अच्छी बातें लिखना पसंद नहीं करते थे. एक्टर्स के बारे में नेगेटिव बातें बिकती हैं. उस दौर से निपटने के बाद ये मुझे परेशान नहीं करती हैं." 

पलक तिवारी के ट्रोल होने पर श्वेता तिवारी

उन्होंने आगे कहा कि पहले दर्शकों को समझाना कितना आसान था लेकिन अब दर्शक जागरुक हो गए हैं और दूसरों को 'धमकाते' हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी बेटी पलक थी जिसने उन्हें ट्रोल से निपटना सिखाया और कहा, "यह मुझे कई बार डराता है. पलक चाहे कैसी भी दिखती हो वह बहुत मासूम है, वह कभी भी लोगों को जवाब नहीं दे सकती. ट्रोलिंग का यह दौर इतना बदसूरत हो गया है भले ही वह मजबूत है, मुझे चिंता इस बात की है कि अगर इसका उस पर असर पड़ता है, अगर वह कमजोर हो जाती है, तो क्या होगा? यह मुझे डराता है. लोगों ने उसे नीचे खींचने की कोशिश की है लेकिन वह कमेंट्स नहीं पढ़ती है. लेकिन आप कभी नहीं जानते कि क्या किसी को दुख देने वाला हो सकता है. जब उसे ट्रोल किया जाता है तो इसका मुझ पर बहुत असर पड़ता है.” 

श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी की, परवरिश, बेगूसराय और दूसरे पॉपुलर टीवी शो में उनके रोल के लिए जाना जाता है. पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. यह फिल्म, जिसमें शहनाज गिल, राघव जुयाल, पूजा हेगड़े और सिद्धार्थ निगम जैसे अन्य कलाकार भी हैं, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने में विफल रही. वह अब हॉरर-कॉमेडी द वर्जिन ट्री में दिखाई देंगी. फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह भी हैं और यह 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: