रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) की प्रतिभागी शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने अपनी मासूमियत और प्यारे अंदाज से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. हालांकि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि वह शो में रियल नहीं हैं. यहां तक कि शो में अपनी ननद आरती सिंह को अपना समर्थन देने घर में पहुंची अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने भी एक हालिया एपिसोड में हुई बातचीत के दौरान शहनाज को फेक बताया. घर में जाने से पहले शहनाज के भाई शहबाज ने आईएएनएस से बात की और कहा कि वह शो में वही हैं जो वह वास्तव में हैं.
#ShehnaazGill ke bhai Shehbaz ne ghar mein aake dikhaya unhe aur @sidharth_shukla ko sacchaayi ka aaina!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 29, 2020
Watch this special moment tonight at 10:30 pm.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/bGwbYRcJWq
शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के भाई शहबाज ने कहा, "वह फेक नहीं है. वह कैमरे के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. शहनाज ऐसी ही है. वह गेम के लिए नहीं बदली है. मैं उसका भाई हूं और उसे अच्छे से जानता हूं. जैसी वह बाहर है वैसी ही वह अंदर है." शहनाज गिल के भाई ने इस तरह कश्मीरा शाह के आरोपों का जवाब दिया. उनके बयान पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के भाई शहबाज गिल (Shehbaz Gill) आज के एपिसोड में 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में एंट्री लेते दिखेंगे. इस दौरान वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को समझाते दिखेंगे कि वो पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा से दूर रहें. बिग बॉस 13 का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं