
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी यूं आईं निशााने पर
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) लगातार फोकस हैं. बिग बॉस ओटीटी हाउस के कई सदस्यों को उनका अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. यही नहीं, दर्शकों ने भी नोट किया है कि वह काफी ज्यादा बॉसी हो जाती हैं, और चीजों को अपने तरीके से करना पसंद करती हैं. बिग बॉस ओटीटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पत्रकार बिग बॉस हाउस में आए हैं और वह कंटेस्टेंट से सवाल पूछ रहे हैं. एक पत्रकार शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से कहती हैं कि उनका व्यवहार काफी बॉसी टाइप का है. वह पार्टन चाहती हैं या जमूरा.
यह भी पढ़ें
17 साल तक उर्फी जावेद ने झेला ये दर्द, पिता के टॉर्चर का खुलासा करते हुए फूट-फूटकर रोने लगी थीं एक्ट्रेस
उर्फी जावेद ने पहनी 'कचरे की थैली' से बनी ड्रैस, Reel शेयर करते हुए लिखा- 'मैं सचमुच इसे किसी रेड कार्पेट...'
उर्फी जावेद के लिए किराये का घर ढूंढना हुआ मुश्किल, बताया आखिर मकान क्यों नहीं दे रहे हिंदू और मुस्लिम मकान मालिक
शहनाज गिल के गम को पिता संतोख सिंह ने यूं किया कम, बनवाया बेटी के नाम का टैटू...देखें Video
इस पर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) थोड़ा झेंप जाती हैं और कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. वह दोस्ती में ट्रस्ट में चाहती हैं. उनके लिए अगर ट्रस्ट नहीं है तो कुछ नहीं है. वह कहती हैं कि वह अपनी बात को पुख्ता तरीके से रखती हैं. उन्होंने माना कि दिव्या के साथ मेरी दोस्ती नहीं हुई. लेकिन मैंने देखा कि मेरा कनेक्शन उसके साथ समय गुजार रहा है. तो मुझे लगा कि ट्रस्ट सबसे जरूरी है. यही नहीं इसके बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट से उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा गया तो राकेश बापट ने इसे लेकर कहा कि फ्रेंड्स. इस तरह बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की दोस्ती खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं.
बिग बॉस ओटीटी से इस हफ्ते मूस जटाना बाहर हो गई हैं. उनके बाहर जाने के बाद एक बार फिर से बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं. अब बिग बॉस ओटीटी का फिनाले करीब है, ऐसे में शो में शमिता शेट्टी कहां तक जाती हैं यह देखना काफी दिलचस्प है.