बिग बॉस ओटीटी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. बिग बॉस ओटीटी को 24 घंटे वूट सिलेक्ट पर लाइव देखा जा सकता है. बिग बॉस शुरू होते धमाल मचाने लगा है. शो में रोज नए हंगामे मिल रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट रूप में आईं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने को-कंटेस्टेंट निशांत भट (Nishant Bhat) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने निशांत पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने उनके साथ एक बार लाइन क्रॉस की थी. शो के लेटेस्ट एपिसोड में शमिता साथी कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल के साथ इस घटना पर चर्चा करती नजर आ रही हैं. बातचीत के दौरान शमिता, दिव्या को बताती है कि उन्होंने निशांत को बता दिया था कि उसने जो किया वह 'गलत' था. इस घटना के कारण उन्होंने उससे दूरी बनाए रखी है.
दिव्या से बात करते हुए शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आगे कहती हैं, 'मैं यह नहीं बताना चाहती कि यह कौन सी घटना थी, लेकिन उन्होंने एक बार मेरे साथ लाइन क्रॉस कर ली और मुझे यह सब पसंद नहीं आया था. मैंने उनसे सख्ती से कहा कि उन्होंने जो किया वह गलत था. उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे उससे दूरी बनानी चाहिए क्योंकि मैं उसे वो बात याद नहीं दिलाना चाहती हूं. जब मैंने उसे देखा, तो मैंने बस प्रतिक्रिया दी कि मैं उसे जानती हूं'
बता दें, सलमान खान 11 साल से अधिक समय से इस शो के होस्ट करते आए हैं. हालांकि, बिग बॉस ओटीटी जो कि मूल बिग बॉस फ्रेंचाइजी का स्पिनऑफ है, इसे बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर द्वारा होस्ट किया जा रहा है. इस बिग बॉस ओटीटी शो में शमिता शेट्टी, निशांत भट और दिव्या अग्रवाल के अलावा, रिधिमा पंडित, करण नाथ, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, प्रतीक सहजपाल, मिलिंद गाबा, राकेश बापट, जीशान खान, मूस जट्टाना और नेहा भसीन जैसी हस्तियां भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं