विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2018

'किन्नर बीवी' के साथ जबरदस्ती करता दिखा ये टीवी एक्टर, 12 लाख बार देखा गया Video

रुबिना दिलाइक ने यह वीडियो 3 दिन पहले साझा किया था, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्टार्स इसमें फिल्म 'धूम (2004)' के गाने कोई नहीं है कमरे में... पर डांस कर रहे हैं.

'किन्नर बीवी' के साथ जबरदस्ती करता दिखा ये टीवी एक्टर, 12 लाख बार देखा गया Video
'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में विवियन दसेना के साथ रुबीना दिलाइक
नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले धारावाहिक 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की (Shakti-Astitva Ke Ehsaas Ki)' यूनिक विषय की वजह से शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा है. शो की लीड एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक इसमें किन्नर का किरदार अदा कर रही हैं. जबकि इनके पति के रोल में अभिनेता विवियन दसेना है. इस धारावाहिक में रुबिना 'सौम्या' नाम के एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही है, जिसकी शादी हरमन से होती है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रुबिना ने शो के बिहाइंड-द-सीन्स जारी किए हैं, जिसमें हरमन उनके साथ मौज-मस्ती और जबरदस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

घुमाने के बहाने स्विटरजलैंड ले गया बॉयफ्रेंड, हसीन वादियों में किया ऐसा काम फूट-फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस...

रुबिना ने यह वीडियो 3 दिन पहले साझा किया था, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्टार्स इसमें फिल्म 'धूम (2004)' के गाने कोई नहीं है कमरे में... पर डांस कर रहे हैं. वीडियो से साफ है कि रुबिना डांस में इंटरेस्टेड नहीं हैं, जबकि विवियन जबरदस्ती उन्हें डांस करवा रहे हैं.

देखें, Video...
 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये एक्ट्रेस पत्थर पर पीटती रही नारियल, फिर भी नहीं टूटा; बार-बार देखा जा रहा Video

बताते चलें कि, रुबीना दिलाइक ने जून, 2018 में अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता अभिनव शुक्ला से शादी की है. दोनों
काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जोड़ी ने शिमला में सात फेरे लिए, इसके बाद रिसेप्शन मुम्बई में हुआ. 
 
 

A post shared by Knotting Bells (@knottingbells) on

 
 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09) on

मुंबई ट्रैफिक से परेशान हुईं यह टीवी एक्ट्रेस, कार से उतरकर यूं करने लगीं डांस; बार-बार देखा जा रहा Video

बता दें, रुबीना ने टीवी के शो 'छोटी बहू' से अपने टीवी करियर की शरुआत की. इस शो में रुबीना ने राधिका का किरदार निभाया था और वह काफी प्रसिद्ध हुआ था. 'छोटी बहू' के अलावा रुबीना 'जीनी और जूजू' शो का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं. रुबीना को उनके सीरियल 'शक्ति' में सौम्या के किरदार के लिए काफी सराहा जाता है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com