77वें गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने 131 पद्म पुरस्कारों की लिस्ट घोषित की, जिसमें दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण और टीवी और फिल्म एक्टर सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान मिलने की जानकारी दी गई. खबर आते ही सतीश शाह के साराभाई वर्सेस सारा भाई को स्टार रत्ना पाठक और रुपाली गांगुली ने खुशी जाहिर की. वहीं सतीश शाह के बेटे का किरदार निभाने वाले सुमित राघवन इमोशनल हो गए. और पूछा कि ये अवॉर्ड तब क्यों नहीं दिया गया.
आज तक की रिपोर्ट में, इंडिया टुडे के साथ कथित बातचीत में एक्टर ने कहा, कल एक दोस्त का फोन आया,जो एक आईपीएस अधिकारी है. गृह मंत्रालय सतीश शाह ने मेन फ्राइडे का फोन नंबर कंफर्म करना चाहते थे. ताकि सम्मान की ऑफिशियल सूचना दी जा सके. एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने सतीश शाह के सेक्रेटरी को फोन करके इस बारे में पूछा और इस खबर की पुष्टि की.
ये भी पढ़ें- सतीश शाह की वाइफ को है अल्जाइमर, मिलने आए अनुपम खेर से बोलीं- चला गया...
सुमिन ने बताया कि उनके लिए यह एक गौरवशाली पल था क्योंकि सतीश शाह एक सीनियर ही नहीं बल्कि रोल मॉडल भी थे. एक्टर ने कहा, यह बहुत गर्व की बात है, लेकिन कहीं ना कहीं मेरे मन में ख्याल आता है कि यह अवॉर्ड तब क्यों नहीं दिए जाते जब आर्टिस्ट हमारे बीच हो? अगर सतीश काका (सतीश शाह) खुद यह सम्मान लेते तो खुशी दोगुनी होती. हालांकि 25 अक्टूबर को जो गम परिवार को मिला. यह जख्म पर मरहम की तरह काम करेगा. वह आज जहां भी होंगे, मुस्कुरा रहे होंगे. यह केवल परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरी सारा भाई फैमिली और उनके फैंस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2025 को हार्ट अटैक से सतीश शाह का निधन हो गया था. उनकी उम्र 74 वर्ष थी. जबकि आखिरी बार वह 2023 में रिलीज हुई जी5 की सीरीज यूनाइटेड कच्छे में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं