बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज हो गया है. जैसी फैन्स को उम्मीद थी और तेजस्वी प्रकाश मान कर चल रही थीं, वैसा ही हुआ. पूरा वीकेंड का वार उन ही पर फोकस हो गया. बिलकुल उसी तरह जैसे पूरे हफ्ते तेजस्वी प्रकाश शो में छाई रहीं, और सारे टास्क के फोकस में वही रहीं. लेकिन वीकेंड का वार का प्रोमो देखा जा सकता है, जिसमें सलमान खान तेजस्वी प्रकाश की बुरी तरह क्लास लगा रहे हैं. यही नहीं, तेजस्वी जब बोलने की कोशिश करती है तो भाईजान उन्हें शटअप तक कह देते हैं.
बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार में सलमान खान को तेजस्वी प्रकाश से बात करते हुए देखा जा सकता है. सलमान खान कहते हैं कि आप यह दिखाना चाहती हो आप अकेली हो. चैनल को लेकर भी कुछ भी बोलती हैं. जिस थाली में खाता है, कोई उसमें छेद करता है क्या. एक बार फिर सिंपथी का जिक्र आता है. हर बार की तरह तेजस्वी प्रकाश कुछ कहना चाहती हैं, लेकिन सलमान खान उन्हें शटअप कहकर चुप करवा देते हैं. हालांकि प्रोमो में कई तरह की एडिटिंग होती है. इसलिए यह तो एपिसोड देखने पर ही पूरा माजरा पता चल सकेगा. लेकिन इतना जरूर है कि तेजस्वी आज भी सलमान के निशाने पर रहने वाली हैं.
बता दें कि बिग बॉस 15 को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. इस समय बिग बॉस हाउस में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, अभिजीत बिचुकले, राखी सावंत, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी मुकाबले में हैं. लेकिन शो पूरी तरह से तेजस्वी प्रकाश पर फोकस्ड चल रहा है.
Netflix की वेब सीरीज 'यह काली काली आंखें' की टीम से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं