विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

'सात फेरे' की सलोनी नहीं हैं अब सिंपल, राजश्री ठाकुर की लेटेस्ट तस्वीरें देख 'नाहर सिंह' भी हो जाएंगे हैरान

14 साल पुराना सीरियल सात फेरे की सांवली सलोनी क्या आपको याद है. आज इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर का लुक पूरा चेंज हो चुका है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे.

'सात फेरे' की सलोनी नहीं हैं अब सिंपल, राजश्री ठाकुर की लेटेस्ट तस्वीरें देख 'नाहर सिंह' भी हो जाएंगे हैरान
इतनी बदल गई हैं सात फेरे की सलोनी यानी राजश्री ठाकुर
नई दिल्ली:

सीरियल सात फेरे' की साधारण और बेहद सरल दिखने वाली ‘सलोनी' आपको याद ही होगी. सलोनी के किरदार ने दर्शकों को ऐसे प्रभावित किया कि हर कोई उसकी दुनिया को अपनी दुनिया समझने लगा. टीवी की सलोनी यानी राजश्री ठाकुर अपने इस किरदार में इतना फिट हो गई कि आज भी लोग उन्हें सलोनी के नाम से ही जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की वह सीधी-सादी सलोनी आज कितना बदल गई हैं. जी, हां राजश्री ठाकुर का लुक चेंज देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

साल 2005 में उन्हें अपना पहला सीरियल ‘सात फेरे: सलोनी का सफर' मिला. इसके बाद वह शादी मुबारक और अपनापन जैसे शोज में भी लीड रोल में नजर आईं. सीरियल शादी मुबारक में प्रीति जिंदल के किरदार में भी उन्हें खूब पसंद किया गया.

राजश्री ने अपनी सलोनी वाली इमेज को बदलते हुए अपने आप में काफी बदलाव किया है. सलोनी की ताजा तस्वीरें इसकी गवाह. इन तस्वीरों में उनका ग्लैरस और सिजलिंग अवतार देख फैंस भी हैरान हैं.

पिंक कलर की इस वन शोल्डर टॉप में सलोनी बेहद एलीगेंट और क्लासी नजर आ रही हैं. उनकी हल्की सी मुस्कान ही उनके फैंस को इंप्रेस करने के लिए काफी है.

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saloni Of 'Saat Phere', Rajshree Thakur, राजश्री ठाकुर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com