टीवी की बहू और सोशल मीडिया पर क्वीन की तरह रहने वाली रुबीना दिलैक इन दिनों अपने ग्लैमरस लुक को लेकर आए इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. सीरियल, फिल्में और म्यूजिक वीडियो में भी रुबीना के चर्चे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले 'नागिन 6' को लेकर भी फैंस रुबीना का नाम ही ले रहे हैं. छोटी बहुरानी ना केवल सीरियल में बल्कि सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रही हैं, हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपने स्विमवियर में फोटो शेयर किए थे. वहीं अब उन्होंने पूल में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखने के बाद फैंस भी बार बार वीडियो देख रहे हैं.
रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे टू पीस पहने हुए पूल में डांस करती नजर आ रही हैं. रुबीना का ये अंदाज देख फैंस भी बोले यकीन नहीं होता आप काफी खूबसूरत और कॉन्फिडेंट हैं. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- नजर ना लगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी खास दोस्त कीर्ती गायकवाड केलकर भी नजर आ रही हैं.
बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी हैं रुबीना
रुबीना दिलैक के काम की बात करें तो रुबीना ने 'छोटी बहू' से टीवी में कदम रखा था. इसके बाद वे 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' में नजर आईं. इस सीरियल से उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिली. वहीं अब वे फिल्मों में काम करने जा रही हैं. रुबीना जल्द ही अर्ध में नजर आएंगी. इस का पोस्टर वे अपने इंस्टा हैंडल पर पहले ही शेयर कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं