
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया शो नहीं, बल्कि उनकी पुरानी तस्वीर है. लाफ्टर शेफ सीजन 2 में राहुल वैद्य के साथ नजर आने के बाद अब रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो ‘पति पत्नी और पंगा' में दिख रही हैं. इस शो में तो उनकी खूबसूरती की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर वायरल हो रही एक थ्रोबैक फोटो ने सभी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रुबीना दिलैक की यह तस्वीर सभी को हैरानी में डाल रही है. इसे देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या ट्रांसफॉर्मेशन है.
पहचानी नहीं जा रहीं रुबीना!
इंस्टाग्राम पर 'instantbollywood' नाम के पेज से शेयर की गई दो तस्वीरों में रुबीना का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है कि फैंस को यकीन करना मुश्किल हो रहा है. पहली तस्वीर तब की है जब उन्होंने मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता था और दूसरी फोटो बिग बॉस 14 की जीत के बाद की है.
इन दोनों फोटोज़ में रुबीना की लुक्स में ज़मीन-आसमान का फर्क नजर आ रहा है. नाक, होंठ और फेस कट तक काफी बदला हुआ लग रहा है. नतीजा ये हुआ कि तस्वीर पर 55 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए और कमेंट्स की भरमार लग गई. एक यूजर ने लिखा "अब इसे कहते हैं प्लास्टिक का कमाल!" वहीं किसी ने कहा-यकीन नहीं हो रहा कि ये वही रुबीना हैं. वहीं कुछ ने तो यह भी कह दिया कि वह रूबीना नही हैं.
ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर रीयलिटी शो की क्वीन बनने तक
रुबीना का ये मेकओवर जितना हैरान करने वाला है, उतनी ही दिलचस्प है उनकी प्रोफेशनल जर्नी भी. 26 अगस्त 1987 को शिमला में जन्मीं रुबीना ने 2006 में ‘मिस शिमला' का खिताब जीता था. फिर 2008 में ‘मिस नॉर्थ इंडिया' बनीं और उसी साल उन्होंने टीवी पर कदम रखा सीरियल ‘छोटी बहू' से. इसके बाद उन्होंने ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में दमदार किरदार निभाया और फिर ‘बिग बॉस 14' में धमाकेदार एंट्री करके शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रुबीना ने 2022 में फिल्म ‘अर्ध' से बॉलीवुड डेब्यू भी किया.
पर्सनल लाइफ में भी हैं सुपरवुमन
रुबीना की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. उन्होंने 2018 में एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की और 2023 में दोनों जुड़वा बेटियों के माता-पिता बने. फिर भी उनकी फिटनेस और ग्लो देखकर कोई यकीन नहीं कर पाता कि वो दो बच्चों की मां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं