बिग बॉस की विनर बनने के बाद रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. उनकी तस्वीरें व वीडियो आये दिन वायरल होती हैं. हाल ही में रुबिना ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर फैन्स संग साझा की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं, बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट वीडियो साझा कर अपनी सेहत की जानकारी देते हुए कहा था कि वे अब 70 प्रतिशत तक रिकवर हो चुकी हैं. ऐसे में अब रुबिना (Rubina Dilaik) का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चेरी खाते हुए दिखाई दे रही हैं.
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने लाइक किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने रुबिना (Rubina Dilaik Eating Cherries) की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “थैंक्स वीडियो पोस्ट करने के लिए..हम आपको बहुत मिस करते हैं”. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, “जल्दी ठीक हो जाएं क्वीन..हम आपसे बहुत प्यार करते हैं”. इस तरह से रुबिना के वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
बात करें एक्ट्रेस के वक्र फ्रंट की तो हाल ही में वे पारस छाबड़ा के साथ ‘गलत' म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. रुबिना (Rubina Dilaik) का यह गाना उनके फैन्स को बेहद पसंद आया था. इसके साथ ही वे पति अभिनव शुक्ला के साथ नेहा कक्कड़ के गाने ‘मरजानेया' में भी दिखी थीं. इस गाने को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं