विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2021

Rubina Dilaik और अभिनव शुल्का का पूल वीडियो वायरल, बोले- रूबी को देखते ही......

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का हाल ही में एक पूल वीडियो सामने आया है इस वीडियो में दोनों चिल करते नजर आ रहे हैं.

Rubina Dilaik और अभिनव शुल्का का पूल वीडियो वायरल, बोले- रूबी को देखते ही......
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का पूल वीडियो वायरल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रुबीना अभिनव का पूल वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बिग बॉस में नजर आए थे दोनों
नई दिल्ली:

टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों बेहद ही स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं. आए दिनों उनके पूल वीडियो और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडया पर छाई रहती हैं.  इसमें कोई शक नहीं है कि रुबीना इन दिनों अपने ग्लैमरस फोटोशूट से खूब वाहवाही लूट रही हैं. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना ने फैंस के दिलों को जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ा है. वहीं अब रुबीना और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पूल में नजर आ रहे हैं.  

रुबीना अभिनव का पूल वीडियो वायरल 
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) तो आए दिनों लाइमलाइट में रहती हैं वहीं अब उनका पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनव रुबीना के साथ चिल कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में वे अपने ब्लॉग के बारे में भी चर्चा करते हैं. अभिनव कहते हैं कि "ये रूबी है, ये हमारे ब्लॉग में आएगी जो हमारा कम्पटीशन वाला ब्लॉग है, और इसे देखते ही हमारे व्यूज बढ़ जाएंगे." जिसके बाद रुबीना की बहन जो इस वीडियो को बना रही होती हैं वह जोरों से हंसने लगती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

बिग बॉस के घर में स्ट्रॉन्ग हुआ दोनों का बॉन्ड 
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में प्रसारित हुए 'छोटी बहू' सीरियल से की थी. इस सीरियल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं अब वे शक्ति अस्तित्व के एहसास की सीरियल में नजर आ रही हैं. रुबीना बिग बॉस सीजन 14 की विनर भी रह चुकी हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस में रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ गईं थीं. जहां से दोनों का बॉन्ड और भी स्ट्रॉन्ग हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com