विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर कसा तंज कर डाली मिसेज बिग बॉस लाने की मांग, अंकिता लोखंडे से बोलीं- तहलका मचाओ अब

Rashami Desai: रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में नजर आई थीं और खूब चर्चा में भी रही थीं. वह बिग बॉस को करीब से भी फॉलो कर रही हैं. उन्होंने बिग बॉस पर तंज कसा है और अंकिता लोखंडे से खुलकर खेलने के लिए भी कहा है.

रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर कसा तंज कर डाली मिसेज बिग बॉस लाने की मांग, अंकिता लोखंडे से बोलीं- तहलका मचाओ अब
रश्मि देसाई ने बिग बॉस 17 को लेकर कही दिल की बात
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी हैं रश्मि देसाई
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी लड़ाई ने बटोरी थी सुर्खियां
बिग बॉस 17 को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

Rashami Desai: रश्मि देसाई बिग बॉस का जाना-पहचाना चेहरा रही हैं. वह बिग बॉस सीजन 13 में आई थीं और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके गेम ने खूब तहलका भी मचाया था. उसके बाद भी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई बिग बॉस हाउस में नजर आ चुकी हैं. वह बिग बॉस 17 को भी काफी करीब से फॉलो कर रही हैं. दिलचस्प यह है कि उन्होंने बताया भी दिया है कि उन्हें किस का गेम पसंद आ रहा है. यही नहीं रश्मि देसाई ने शो में कपल की एंट्री को लेकर बिग बॉस पर तंज भी मारा है. उन्होंने बिग बॉस से मिसेज बिग बॉस लाने तक के लिए कह दिया है. इस तरह वह बिग बॉस 17 को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं.

रश्मि देसाई का बिग बॉस पर तंज

रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर तंज कसते हुए कहा है, 'बिग बॉस आप भी अपनी बेटर हाफ ले आएं. अब बस इसी की कमी है. जब वो आएंगी तो शो भी कम्प्लीट हो जाएगा. मेरा मतलब यह है कि सभी कपल में आए हैं तो आप क्यों अलग रहो.'

रश्मि देसाई ने अभिषेक को कहा फेक

रश्मि देसाई ने बिग बॉस 17 हाउस के कंटेस्टेंट को लेकर एक ट्वीट किया था, 'विक्की भैया की मस्ती और अंकुड़ी की साइलेंट फीलिंग, मुननार का सुलझापन, मनारा की क्यूटनेस और घबराहट (लड़की का दम घर में होना चाहिए) मुझे पसंद आ रहा है. सिर्फ अभिषेक को समझने की जरूरत है कि बिग बॉस हर साल अलग होता है. जिस तरह वह झगड़ रहा है, उसे देखकर यही लगता है कि वह फेक है.'

रश्मि देसाई की अंकिता लोखंडे को सलाह

यही नहीं रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे से खुलकर खेलने की भी अपील की है. रश्मि ने लिखा है, 'मुनव्वर और मनारा कमाल के हैं. ऐसा लग रहा है कि हर कोई मनारा को टारगेट करर रहा है. नील और मिसेज नील आपस में अपना बिग बॉस चला रहे हैं. और विक्की भैया तो अद्भुत हैं. किसी और का ब्रश इस्तेमाल कर लो. अंकु मुझे स्विटजरलैंड बेब की फीलिंग दे रही है. तहलका मचाओ अब...'

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया, मनारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, नावेद सोल, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, सोनिया बंसल, अरुण माशेट्टी और सना रईस खान की एंट्री हुई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com