
ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत का हर अंदाज निराला होता है. एक्ट्रेस अपने फनी अंदाज से लोगों का हंसाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. कभी किसी शो में तो कभी बीच सड़क पर राखी सावंत कंट्रोवर्सी क्रिएट कर देती हैं. राखी सावंत का अब फिर से फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके अंदाज को देख वहां मौजूद लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है. राखी सावंत इस वीडियो में अचानक छाता लेकर सड़क पर दौड़ लगाने लगती हैं और फिर एक कार के बोनट पर चढ़कर लेट जाती हैं. उनके इस अंदाज पर लोगों की हंसी नहीं रूकती दिख रही है.
राखी सावंत के इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि राखी के लिए यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने बीच सड़क पर ऐसा अंदाज दिखाया हो. इससे पहले उनके कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो एक सब्जी वाले से ज्यादा रेट को लेकर बहस करती दिखी थी. इसके अलावा मुंबई की सड़कों पर डांस करते हुए भी उनका वीडियो सामने आया था.
बता दें कि राखी सावंत जल्द ही फैन्स के लिए नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ रही हैं, जिसका नाम 'ड्रीम में एंट्री' है. राखी को हाल ही में सोनी टीवी के फेमस शो 'इंडियन आइडल 12' में देखा गया था. इससे पहले राखी ने बिग बॉस 14 में अपने प्रेजेंस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. राखी सावंत ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई है, जिसमें मैं हूं ना और, दिल बोले हड़िप्पा, जोरू का गुलाम, एक कहानी जूली की और बुड्ढा मर जाएगा जैसी फिल्में शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं