बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अर्शी खान (Arshi Khan) जहां सलमान खान की चहेती बनी हुई हैं, वहां घर के पुराने सदस्य लगातार भाईजान के निशाने पर हैं. लेकिन राखी सावंत जहां शो में जान फूंकने की भरकस कोशिश कर रही हैं, वहीं कई मौकों पर रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और उनके अभिनव शुक्ला को लेकर उनका लगाव भी सामने आता रहता है. ऐसा ही कुछ नए वीडियो में नजर आ रहा है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस से अपने दिल की बात कर रही हैं.
Kya #RakhiSawant kar dengi @ashukla09 se apne pyaar ka izhaar?
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 5, 2021
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/0YUlH7C1Ox
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, इस प्रोमो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) नजर आ रही हैं. वह कभी अभिनव शुक्ला के साथ बात कर रही हैं तो कभी वह बिग बॉस के सामने नजर आती है. राखी सावंत बिग बॉस के साथ बातचीत में यह बात डिस्कस करती हैं कि उन्हें अभिनव शुक्ला से प्यार हो गया है. वह उनसे अपने प्यार का इजहार करना चाहती हैं. इस तरह बिग बॉस भी राखी सावंत की हां में हां मिलाते हैं. राखी सावंत बिग बॉस से कहती हैं कि वह अभिनव शुक्ला से अपने प्यार का इजहार करने जा रही हैं.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अपने पति के बारे में भी बताएंगी. वह बताएंगी वह अपने पति से नहीं मिली हैं. वैसे भी राखी सावंत इन दिनों अपने अंदाज की वजह से बिग बॉस में छाई हुई हैं. हालांकि अभिनव शुक्ला और रुबिना दिलैक को लेकर वह हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर दिखाती हैं जबकि अर्शी खान लगातार रुबिना दिलैक को अपने निशाने पर ले रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं