विज्ञापन

रुबीना दिलैक के शो में हाथापाई तक पहुंची बात, दो जजों में हुई झड़प तो फैंस बोले- यह पहला शो है जहां...

आसिम रियाज को बैटलग्राउंड में रिप्लेस करने वाले नीरज गोयात और रजत दलाल के बीच हाथापाई होती दिख रही है, जिसे देख रुबीना दिलैक हैरान नजर आ रही हैं.

रुबीना दिलैक के शो में हाथापाई तक पहुंची बात, दो जजों में हुई झड़प तो फैंस बोले- यह पहला शो है जहां...
rajat dalal and neeraj goyat fight : बैटलग्राउंड के नए प्रोमो में भिड़े दो मेंटोर
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक का रियलिटी शो चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां हाल ही में आसिम रियाज के शो से बाहर होने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर का शो बैटलग्राउंड सुर्खियों में आ गया. वहीं अब शो का नया प्रोमो वायरल हो गया है, जिसमें शो के दो जज नीरज गोयात और रजत दलाल के बीच हाथापाई होती दिख रही है. वहीं रुबीना दिलैक हैरान होती नजर आ रही है. इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह पहला शो है जहां कंटेस्टेंट से ज्यादा मेंटोर लड़ते रहते हैं. 

शिखर धवन के बैटलग्राउंड के प्रोमो में नीरज गोयात बिग बॉस फेम रजत दलाल को गलती से हाथ लगा देते हैं, जिसे लेकर बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट ऐसा करने से मना करते हैं. लेकिन इस दौरान दोनों का झगड़ा बढ़ जाता है और वह एक-दूसरे को धक्का देने लगते हैं. हालांकि बात तब बढ़ जाती है जब कंटेस्टेंट को दोनों मेंटोर को एक-दूसरे से हाथापाई से छुड़ाने के लिए बीच में आना पड़ता है. आखिर में नीरज गोयात को नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है. 

इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, रजत दलाल से पंगा नहीं ब्रो. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या फाइट ये है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये पहला शो है जहां मेंटोर ही लड़ते रहते हैं. चौथे यूजर ने लिखा, छपरियों को शो में लोगे तो यही होगा. बैटलग्राउंड का ये प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बता दें हाल ही में रूबीना दिलैक से बहस के बाद आसिम रियाज को शो से बाहर कर दिया गया है, जिसकी जगह नीरज गोयात की एंट्री हुई है. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि शो से उन्हें निकाला नहीं बल्कि उन्होंने खुद शो छोड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com