
टीवी के अलावा फिल्मों में किस्मत आजमां चुकी हैं करिश्मा शर्मा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रागिनी MMS 2.2' के टीजर में दिखा करिश्मा शर्मा का बोल्ड अवतार
टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी आजमां चुकी किस्मत
बोल्ड तस्वीरों के जरिए चर्चा का विषय बनती हैं करिश्मा
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11 में होगी इन 5 हसीनाओं की एंट्री: कोई सोशल मीडिया से पॉपुलर, किसी से जुड़ा है विवाद!
यह भी पढ़ें: Box Office collection: इस फिल्म के सामने फेल है ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ की कमाई
करिश्मा का जन्म 22 दिसंबर, 1993 को दिल्ली में हुआ था. 23 वर्षीय एक्ट्रेस और मॉडल करिश्मा कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. उनका नाम 'पवित्र रिश्ता', 'प्यार तूने क्या किया', 'ये है मोहब्बतें', 'लव बाई चांस', 'आहट सीजन 6', 'फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें' जैसे टीवी शोज से जुड़ चुका है.
यह भी पढ़ें: Ragini MMS 2.2 की एक्ट्रेस रिया सेन ने डायरेक्टर को कहा, 'नहीं कर सकती ऐसे सीन...'
टीवी के अलावा करिश्मा फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमां चुकी हैं. 2015 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में उन्होंने टीना का किरदार निभाया था और अब बारी है 'रागिनी एमएमएस 2.2' की.
यह भी पढ़ें: ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में करिश्मा शर्मा का अंदाज उड़ा देगा आपके होश
एकता कपूर की नई वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2' के पहले पोस्टर में करिश्मा जितनी बोल्ड दिखी थीं, उतनी ही बोल्ड वह इस फिल्म के टीजर में भी नजर आ रही हैं. फिल्म के टीजर में पुरानी दो फिल्मों की भी झलक दिखायी गई है. इस फिल्म में करिश्मा के बोल्ड अंदाज के साथ ही हॉरर का जबरदस्त तड़का भी लगने वाला है. इस फिल्म का ट्रेलर 14 सिंतबर को रिलीज हो रहा है. इसमें करिश्मा शर्मा के अलावा रिया सेन, सिद्धार्थ गुप्ता और निशांत मल्कानी नजर आने वाले हैं.
VIDEO: 'डैडी' अर्जुन रामपाल से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं