'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' धारावाहिक तो याद ही होगा आपको और ये भी पता होगा कि कैसे इस धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाने वाली मुग्धा चापेकर ने 'संयोगता' के कैरेक्टर में जान फूंक दी थी. जब ये शो शुरू होता था तब सभी बड़े चाव से इसको देखना पसंद करते थे. 'पृथ्वीराज चौहान' में संयोगिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर (Mugdha Chaphekar) अब काफी बड़ी हो गई हैं और बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी अपने लुक्स और स्टाइल से टक्कर देती हैं. मुग्धा चापेकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी एक से एक स्टालिश तस्वीरों को पोस्ट करती रहती हैं.
मुग्धा चापेकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले टीवी शो 'जूनियर जी' और फिल्म 'अजमायश' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. लेकिन उन्हें पहचान 'पृथ्वीराज चौहान' धारावाहिक से ही मिली. बाद में मुग्धा चापेकर ने एक से एक सीरियल्स में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
मुग्धा चापेकर ने सोलह सिंगार, क्या मुझसे दोस्ती करोगे, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, धरम वीर, मेरे घर आई एक नन्ही परी, सजन रे झूठ मत बोलो, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, हल्ला बोल, सतरंगी ससुराल, साहेब बीबी और बॉस जैसे धारावाहिक में काम किया है. मुग्धा चापेकर का जन्म 24 मार्च 1987 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था.
बता दें कि 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' धारावाहिक में पृथ्वीराज चौहान बने एक्टर रजत टोकस संग इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इस शो में दोनों के अलावा, जस अरोड़ा, हर्ष राजपूत, रजा गुलाटी, आनंद राशिद, विनोज कपूर जैसे कलाकारों ने काम किया था.
Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं