विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2021

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, इमरान हाशमी के गाने पर डांस करते आए नजर

सोशल मीडिया पर इस समय इंडियन आइडल 12  (Indian Idol 12) के सितारे पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) छाए हुए हैं. हाल ही में दोनों का एक डांस वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, इमरान हाशमी के गाने पर डांस करते आए नजर
पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल इमरान हाशमी के गाने पर डांस करते आए नजर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोशल मीडिया पर छा गई दोनों की केमिस्ट्री
इमरान हाशमी के गाने पर किया डांस
इंडियन आइडल 12 का खिताब जीत चुके हैं पवनदीप
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इस समय इंडियन आइडल 12  (Indian Idol 12) के सितारे पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) छाए हुए हैं. पहले तो दोनों की गायकी ने लोगों के दिलों पर राज किया. वहीं अब दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं. दोनों का आखों के इशारे में बात करना और ये खामोश प्यार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनके फैन क्लब की लंबी लिस्ट तैयार हो चुकी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक डांस वीडियो सामने आया है जो उनके फैन क्लब पर शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें- पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का रोमांटिक वीडियो वायरल, आंखों में आंखें डाल एकटक देखते आए नजर

इमरान हाशमी के गाने पर यूं डांस करते आए नजर
पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो को उनके फैन क्लब पर शेयर किया गया है, जो थोड़ा एडिट भी है. शेयर किए गए इस वीडियो में पवनदीप राजन और अरुणिता  इमरान हाशमी के मोस्ट पॉपुलर गाने 'पी  लूं' पर डांस करते दिख रहे हैं. दोनों की इस केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.

फैंस को खूब पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री 
आपको बता दें कि शो के दौरान ही दोनों की आंख मिचोली सभी को नजर आने लगी थी. धीरे-धीरे उनकी गायकी के साथ ही उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आने लगी. वहीं दोनों की गायकी की बात करें तो पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अरुणिता कांजीलाल रनरअप रही थीं. शो के दौरान फैंस ने दोनों पर अपना जमकर प्यार लुटाया. शो भले भी खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों की पॉपुलेरिटी बरकरार है. शो के दौरान दोनों की गायकी के अलावा रोमांटिक एंगल को भी देखा गया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: