विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2021

पवनदीप ने घुटनों पर बैठ अरुणिता को किया प्रपोज, फैन्स के यूं आए रिएक्शन...देखें Video

पवनदीप राजन  (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवनदीप अरुणिता को घुटनों के बल बैठकर गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं.

पवनदीप ने घुटनों पर बैठ अरुणिता को किया प्रपोज, फैन्स के यूं आए रिएक्शन...देखें Video
पवनदीप और अरुणिता का लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली:

पवनदीप राजन  (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. फैन्स को दोनों का अंदाज और रोमांटिक स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया दोनों के कपल डांस वीडियो धमाल मचा रहे हैं. इंडियन आइडल 12 के बाद दोनों जबरदस्त लाइमलाइट में आ गए हैं. वहीं पवन लगातार फैन्स के साथ अपने नए-नए डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक और खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पवन, अरुणिता को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं.

पवनदीप ने अरुणिता को दिया गुलाब का फूल

पवनदीप और अरुणिता का ये वीडियो अरुणिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर  किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पवन और अरुणिता 'तेरा होने लगा हूं' सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. बाद में पवन घुटनों के बल बैठकर अरुणिता को लाल गुलाब का फूल देते हुए प्रपोज करते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स को दोनों का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैन्स भी कमेंट कर अपना प्यार बरसा रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Best couple', वहीं दूसरे ने लिखा है 'Wow : So Sweet Together Both Them'.

पवनदीप बने हैं इंडियन आइडल 12 के विजेता

पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अरुणिता कांजीलाल रनरअप रही थीं. शो के दौरान फैंस ने दोनों पर अपना जमकर प्यार लुटाया. शो भले भी खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों की पॉपुलेरिटी बरकरार है. शो के दौरान दोनों की गायकी के अलावा रोमांटिक एंगल को भी देखा गया. आए दिनों दोनों का अंदाज सोशल मीडिया पर छा ही जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com