विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

पाकिस्तानी एक्टर का सलमान खान पर कॉपी करने का आरोप, बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार को लेकर फैन्स भिड़े

पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 पर कॉपी करने के आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तानी एक्टर का सलमान खान पर कॉपी करने का आरोप, बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार को लेकर फैन्स भिड़े
सलमान पर अदनान सिद्दीकी का आरोप
नई दिल्ली:

सलमान खान का शो बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है. इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार की बजाय शुक्रवार और शनिवार को आएगा. लेकिन पाकिस्तान के एक एक्टर ने सलमान खान पर और उनके शो पर उन्हें कॉपी करने का आरोप लगाया है. इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान घर के सदस्यों के साथ डिनर करते नजर आएंगे. बस इसी बात को लेकर पाकिस्तान एक्टर अदनान सिद्दीकी ने सलमान खान पर उन्हें कॉपी करने का आरोप लगा दिया है.

आइए को आपको माजरा समझाते हैं. अदनान सिद्दीकी पाकिस्तान में बिग बॉस की तरह का ही शो तमाशा होस्ट करते हैं. अदनान ने सलमान खान की फोटो शेयर करते हुए उस पर लिखा है, 'पहली बार सलमान खान बिग बॉस हाउस में घर के सदस्यों के साथ डिनर कर रहे हैं और घर के अंदर से वीकेंड का वार होस्ट कर रहे हैं. बिल्कुल उसी तरह जैसे अदनान सिद्दीकी तमाशा में करते हैं.' इस फोटो को शेयर करते हुए अदनान सिद्दीकी ने कैप्शन लिखा, 'मेरे दोस्तो/आलोचकों...मैं अपनी बात कह दी है.'

lumc9s8g

हालांकि इस बात को लेकर फैन्स एक दूसरे से भिड़े हुए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'मैं सहमत हूं. आप जिस तरह तमाशा को होस्ट करते हुए, उस तरह से अच्छाइयां ली गई हैं. फिर सदस्यों को खाने पर ले जाना और बाहर घुमाना जैसी चीजें भी बिग बॉस में सलमान खान ने कभी नहीं की है.' एक अन्य ने लिखा है, आप लोगों ने पूरा बिग बॉस कॉपी कर लिया, लेकिन वह एक चीज भी कॉपी नहीं कर सकता. इस तरह दोनों देशों के फैन्स एक दूसरे से टकरा रहे हैं.

VIDEO: आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistani Actor, Adnan Siddiqui, Salman Khan. Bigg Boss 16. Weekend Ka Vaar, Bigg Boss, BB16, Pakistani Tamasha, Tamasha TV Show, सलमान खान, अदनान सिद्दीकी, वीकेंड का वार, बिग बॉस, बिग बॉस 16
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com