अपनी ड्रेस और फैशन को लेकर निया शर्मा ने दिया बड़ा बयान, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे अजीब दिखना पसंद है

निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. निया शर्मा कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग के साथ फैशन (Nia Sharma fashion) का जलवा भी दिखा चुकी हैं.

अपनी ड्रेस और फैशन को लेकर निया शर्मा ने दिया बड़ा बयान, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे अजीब दिखना पसंद है

निया शर्मा ने ड्रेस सेंस को लेकर कही यह बात

नई दिल्ली:

निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. निया शर्मा कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग के साथ फैशन (Nia Sharma fashion) का जलवा भी दिखा चुकी हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपनी अलग-अलग ड्रेस के साथ तस्वीरें क्लिक कर शेयर करती रहती हैं. जिसे निया शर्मा के फैंस खूब पसंद करते हैं. हालांकि बहुत बार उन्हें अपनी ड्रेस और फैशन की वजह से ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है.

ट्रोल करने वालों को निया शर्मा मुंहतोड़ जवाब भी देती रहती हैं. अब उन्होंने अपने फैशन और कपड़ों को लेकर खुद बड़ी बात कही है. निया शर्मा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फैशन और ड्रेस को लेकर बात की. निया शर्मा ने कहा है कि उन्हें अलग-अलग लुक में रहना और अजीब दिखना काफी पसंद है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे अजीब चीजें करना पसंद है. मुझे कुछ अजीब चीजें पहनना पसंद है. ऐसा नहीं है कि मैं इस तरह की बातें करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहता हूं. जब तक मेरे लुक में कुछ अतरंगीपन न हो, मुझे इसमें मजा नहीं आता.' इसके अलावा निया शर्मा ने अपने फैशन को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि निया शर्मा फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं, वह एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, नागिन और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. 

अन्य खबरें