निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं. टीवी सीरियल 'जमाई राजा' से उन्होंने हर घर में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसी के साथ 'नागिन-4' में भी बेहतरीन अभिनय के लिए निया ने खूब तारीफें बटोरी हैं. इसी के साथ निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. वहीं उनके ग्लैमरस फोटो और वीडियो भी अकसर वायरल होते नजर आते हैं. इसी बीच उनका नया सॉन्ग 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' रिलीज हो गाया है, जो रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
निया शर्मा (Nia Sharma) का ये सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज किया गाया है. इस गाने को सारेगामा म्यूजिक ने प्रेजेंट किया है. इस गाने को श्रुति राणे ने गाया है. वहीं इसे रीकम्पोज किया है विप्लव राजदेव ने और निया शर्मा ने गाने में परफॉर्म किया है. इस गाने के ऑरिजनल लिरिक्स आंनद बक्शी द्वारा लिखें गए हैं. रिलीज होते ही इस गाने ने धमाका कर दिया है. फैन्स को ये गाना काफी पसंद आ रहा हैं.
बता दें, निया शर्मा (Nia Sharma) 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. निया के इंस्टाग्राम पर 63 लाख फॉलोअर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं