विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

Nach Baliye 9: उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स के साथ नहीं कर रहीं डांस प्रैक्टिस, बताई ये वजह- देखें Video

Nach Baliye 9: टीवी पर 'नच बलिए सीजन 9 (Nach Baliye 9)' शुरू हो गया है, लेकिन शो की एक कंटेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया ने अपने एक्स बॉयफ्रैंड को लेकर खुलासा किया है.

Nach Baliye 9: उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स के साथ नहीं कर रहीं डांस प्रैक्टिस, बताई ये वजह- देखें Video
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपने एक्स अनुज सचदेवा को लेकर लिखी ये बात
नई दिल्ली:

Nach Baliye 9: टेलीविजन पर रियल लाइफ पार्टनर के साथ केमेस्ट्री दिखाने के लिए मशहूर 'नच बलिए (Nach Baliye 9)' एक बार फिर धमाका कर रहा है. हाल ही में शो की शानदार लांचिंग हुई है. इस शो को इस बार सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रहे इस शो में कॉन्सेप्ट भी बिल्कुल नया है. इस सीजन सेलेब्रिटीज अपने एक्स के साथ तालमेल बिठाते नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में शो की कन्टेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस पोस्ट में उर्वशी ने खुलासा किया है कि वो शो में अपने पार्टनर अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) के साथ डांस की प्रैक्टिस नहीं करती हैं.

Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' के सदस्यों का हुआ खुलासा, सीजन 13 में ये सेलेब्रिटीज आ सकते हैं नजर


सोशल मीडिया पर उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में जहां उर्वशी डांस की प्रैक्टिस बड़े ही मजेदार तरीके से अलग कर रही हैं तो अनुज गंभीरता के साथ दूसरी जगह अलग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'अनुज मेरे अजीब एक्सप्रेशन को देखकर डिस्ट्रेक्ट हो रहा था, इसलिए वो अपनी डांस की प्रैक्टिस अलग कर रहा है.'

Super 30 की कामयाबी पर ऋतिक रोशन की मम्मी ने किया कुछ ऐसा, एक्टर बोले- सिर्फ एक मां ही...देखें Video


सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन में बन रहा शो 'नच बलिए (Nach Baliye)' इस बार पूरी तरह ग्लैमर और चकाचौंध से भरपूर होगा. टीवी पर कार्यक्रम की लॉन्चिंग ने ही इसके स्तर को ऊंचा कर दिया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 'नच बलिए 9 (Nach Baliye 9)' अपने पुराने सीजन से ज्यादा बेहतर हो सकता है, क्योंकि इस बार शो का कॉन्सेप्ट ढेर सारे ट्विस्ट से भरपूर है. 'नच बलिए' की लांचिग 19 जुलाई को हो चुकी है, जिसको खुद सलमान खान ने लांच किया था.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com