विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2021

नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार: रिपोर्ट

टीवी एक्‍टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri)  को नाबालिग से रेप के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार: रिपोर्ट
पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri)
नई दिल्ली:

टीवी जगत में कई दिनों से खलबली देखी जा रही है. जहां एक तरफ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के फेम एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद अब अभिनेता पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को भी मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. दरअसल नागिन 3' (Naagin 3) फेम टीवी एक्‍टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri)  को नाबालिग से रेप के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को लेकर खबर है कि उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्‍सो ऐक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

बता दें कि पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) 'नागिन 3' के साथ 'दिल की नजर से खूबसूरत', 'फिर भी ना माने बदतमीज दिल', 'मेरी सासू मां', 'नागार्जुन एक योद्धा', 'बेपनाह प्‍यार' और 'ब्रह्मराक्षस 2' जैसे शो दिखाई दे चुके हैं. इसी के साथ वह 'बिग बॉस 12' और 'बिग बॉस 13' में गेस्‍ट के तौर पर भी नजर आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: