Naagin 3 बार्क रेटिंग में पहला पोजिशन हासिल किया.
नई दिल्ली:
टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो कलर्स चैनल पर आने वाला प्रोग्राम 'नागिन 3' बन चुका है. BARC India के वीकली आंकड़ों के मुताबिक टॉप 5 टीवी शो में 'नागिन 3' ने सबसे ज्यादा 9916 इम्प्रेशन हासिल किया है, जबकि दूसरे नंबर पर जीटीवी पर आने वाला प्रोग्राम 'कुंडली भाग्य' रहा. जीटीवी का एक और टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' तीसरे स्थान पर रहा. शहर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' चौथे पोजिशन पर बना हुआ है. वहीं टॉप 5 में पांचवे स्थान पर कलर्स का एक और डांस प्रोग्राम 'डांस दीवाने' ने अपना स्थान बरकरार रखा था.
टैक्सी ड्राइवरों को गच्चा देकर निकल जाते थे सलमान खान, नहीं चुकाते थे पैसे- जानें वजह
सलमान खान की होस्टिंग की वजह से कलर्स चैनल पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का जलवा जैसा देखा गया है, वैसा सोनी चैनल पर आने वाला 'दस का दम' बार्क रेटिंग के टॉप 5 कार्यक्रम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है. इस वजह से कुछ ही दिनों पहले शुरू हुए 'नागिन 3' ने सलमान खान के द्वारा होस्ट वाले प्रोग्राम को काफी पीछे छोड़ दिया.
पोर्न स्टार के साथ काम करने की वजह से इस एक्ट्रेस की मम्मी ने तोड़ लिया रिश्ता, आया ये रिएक्शन...
वहीं शहरों के चैनल्स की बात की जाए तो पिछले हफ्ते 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई के बीच कलर्स ने अपनी सत्ता कायम रखी है और 418591 इम्प्रेशन के बलबूते टॉप पोजिशन हासिल रखी है. यहां दूसरे स्थान पर स्टार प्लस और तीसरे पर जीटीवी को जगह मिली है. सोनी का सबटीवी चैनल चौथे स्थान पर है, जबकि सोनी इंटरटेनमेंट चैनल को पांचवी पोजिशन मिली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
टैक्सी ड्राइवरों को गच्चा देकर निकल जाते थे सलमान खान, नहीं चुकाते थे पैसे- जानें वजह
सलमान खान की होस्टिंग की वजह से कलर्स चैनल पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का जलवा जैसा देखा गया है, वैसा सोनी चैनल पर आने वाला 'दस का दम' बार्क रेटिंग के टॉप 5 कार्यक्रम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है. इस वजह से कुछ ही दिनों पहले शुरू हुए 'नागिन 3' ने सलमान खान के द्वारा होस्ट वाले प्रोग्राम को काफी पीछे छोड़ दिया.
Week 29 data released. Visit https://t.co/KHzoPbq49j to know more! pic.twitter.com/ULXyfhMgHr
— BARCIndia (@BARCIndia) July 26, 2018
पोर्न स्टार के साथ काम करने की वजह से इस एक्ट्रेस की मम्मी ने तोड़ लिया रिश्ता, आया ये रिएक्शन...
वहीं शहरों के चैनल्स की बात की जाए तो पिछले हफ्ते 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई के बीच कलर्स ने अपनी सत्ता कायम रखी है और 418591 इम्प्रेशन के बलबूते टॉप पोजिशन हासिल रखी है. यहां दूसरे स्थान पर स्टार प्लस और तीसरे पर जीटीवी को जगह मिली है. सोनी का सबटीवी चैनल चौथे स्थान पर है, जबकि सोनी इंटरटेनमेंट चैनल को पांचवी पोजिशन मिली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं