विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

Naagin 3: एकता कपूर को मिली टीवी की सबसे हॉट नागिन, मौनी रॉय को करेगी रिप्लेस

इच्छाधारी नागिन ऐसा टॉपिक है जिसमें ग्लैमर के साथ ही रहस्य और रोमांच का भरपूर छौंक लगाया जा सकता है. टीवी पर समय-समय पर इस टॉपिक को खूब भुनाया भी जाता है.

Naagin 3: एकता कपूर को मिली टीवी की सबसे हॉट नागिन, मौनी रॉय को करेगी रिप्लेस
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और अनिता हसनंदानी
नई दिल्ली: इच्छाधारी नागिन ऐसा टॉपिक है जिसमें ग्लैमर के साथ ही रहस्य और रोमांच का भरपूर छौंक लगाया जा सकता है. टीवी पर समय-समय पर इस टॉपिक को खूब भुनाया भी जाता है. ऐसा कुछ एकता कपूर ने किया है. टेलीविजन के सुपरहिट शो की फिर से वापसी हो रही है और इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू भी हो गई हैं. जी हां, एकता कपूर नागिन के सीजन-3 के साथ फिर से दस्तक देने आ रही हैं. इस बार पुरानी इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय और अदा खान नजर नहीं आएंगी. इस सीजन में दो नई नागिनें टीवी पर अपने जौहर दिखाएंगी.

'नागिन 3' में हो चुकी है नई नागिन की एंट्री, एकता कपूर ने किया ये खुलासा

 
 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti) on



सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टेलीविजन स्टार सुरभि ज्योति और अनिता हसनंदानी टीवी की नई इच्छाधारी नागिनें होंगी.

 

जब नागिन का पहला सीजन लॉन्च हुआ था तो इसने टीआरपी की रेस में सबको पछाड़ दिया था और कई रिकॉर्ड बना दिए थे. नागिन की कहानी को पसंद किया गया था, और मौनी रॉय का नागिन अवतार सबके दिल में उतर गया था. सुरभि ज्योति ‘कुबूल है’ सीरियल में नजर आ चुकी हैं जबकि अनिता हसनंदानी ‘ये है मोहब्बतें’ में नजर आ रही हैं.

Video: आई लव जॉन : एकता



Inside Photos: टीवी एक्ट्रेस की Bachelorette में दिखा 'नागिन' का ग्लैमर

माना जा रहा है कि करणवीर बोहरा फिर से नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी ऑफिशल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. अगर ये सच निकलता है तो यह स्टारकास्ट काफी इंटेरस्टिंग होगी और सीजन-3 की टीआरपी पर नजर रहेगी.

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: