साल 2013 में शादी के बंधन में बंधे अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी.
नई दिल्ली:
'नागिन 3' में विष के किरदार में नजर आ रहीं अनीता हसनंदानी टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं. 'ये है मोहब्बतें' में उनके किरदार शगुन को खासा पसंद किया गया. यह सीरियल काफी पॉपुलर है और साल 2013 से अब तक अनीता इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. वैसे, अनिता सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हैं, अक्सर एक्ट्रेस अपने वीडियो साझा कर सुर्खियों का विषय बनती हैं. अनिता और उनके पति रोहित रेड्डी का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो चला है, जिसमें एक्ट्रेस के पति ने उन्हें सिर पर चढ़ रखा है.
Viral Video: दुबई के मॉल में यूं तन्हाई में वक्त गुजराते दिखे सलमान खान, न फैन साथ न सिक्योरिटी
रोहित रेड्डी ने अनिता के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अनिता उनके कंधे पर बैठी हैं और रोहित वर्कआउट कर रहे हैं. वीडियो में अनिता कहती हैं कि देखिए मैं कितना वर्कआउट करती हूं. वर्कआउट के बिना रह नहीं सकती. जिमिंग मुझे बेहद पसंद है. फिर रोहित उन्हें बाहर ले जाते हैं और जाते वक्त अनिता Bye बोलती हैं. रोहित ने यह वीडियो 11 घंटे पहले जारी किया था, जिसे अब तक 1 लाख 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
सपना चौधरी ने बदल डाला रंग-ढंग, पतलून-टॉप में कहर ढाती नजर आई 'हरियाणा की छोरी'- बार-बार देखेंगे Video
देखें, Video...
37 वर्षीय एक्ट्रेस अनिता कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज से जुड़ चुकी हैं. कुछ तो है (2003), ये दिल (2003), कृष्णा कॉटेज (2004), कोई आप सा (2005), रागिनी एमएमएस 2 (2014), हीरो (2015) के अलावा वे कई तमिल और तेलुगु फिल्मों से जुड़ चुकी हैं. कभी सौतन कभी सहेली (2001-02), कसम से (2008-09), 'खतरों के खिलाड़ी 1', 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 8', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे टीवी शो में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Viral Video: दुबई के मॉल में यूं तन्हाई में वक्त गुजराते दिखे सलमान खान, न फैन साथ न सिक्योरिटी
रोहित रेड्डी ने अनिता के साथ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अनिता उनके कंधे पर बैठी हैं और रोहित वर्कआउट कर रहे हैं. वीडियो में अनिता कहती हैं कि देखिए मैं कितना वर्कआउट करती हूं. वर्कआउट के बिना रह नहीं सकती. जिमिंग मुझे बेहद पसंद है. फिर रोहित उन्हें बाहर ले जाते हैं और जाते वक्त अनिता Bye बोलती हैं. रोहित ने यह वीडियो 11 घंटे पहले जारी किया था, जिसे अब तक 1 लाख 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
सपना चौधरी ने बदल डाला रंग-ढंग, पतलून-टॉप में कहर ढाती नजर आई 'हरियाणा की छोरी'- बार-बार देखेंगे Video
देखें, Video...
बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी, भाई ने पकड़ा रंगे हाथ; 40 लाख बार देखा गया Video
37 वर्षीय एक्ट्रेस अनिता कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज से जुड़ चुकी हैं. कुछ तो है (2003), ये दिल (2003), कृष्णा कॉटेज (2004), कोई आप सा (2005), रागिनी एमएमएस 2 (2014), हीरो (2015) के अलावा वे कई तमिल और तेलुगु फिल्मों से जुड़ चुकी हैं. कभी सौतन कभी सहेली (2001-02), कसम से (2008-09), 'खतरों के खिलाड़ी 1', 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 8', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे टीवी शो में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं