बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. मदालसा शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी खूब जानी जाती हैं. हाल ही में मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में मदालसा स्विमिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं.
तस्वीर में मदालसा (Madalsa) मल्टीकलर आउटफिट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने हाथ में जूस ले रखा है. एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "उस पर रुकना बंद कर दें, जिससे दर्द होता है और जिससे आपको अच्छा महसूस होता है उसके लिए जगह बनाएं." मदालसा की इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'अनुपमा' (Anupma) में मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं. सीरियल अनुपमा में वह काव्या का किरदार अदा करती हुई नजर आ रही हैं. विलेन के रूप में भी मदालसा शर्मा लोगों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. मदालसा शर्मा एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता व निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. उन्होंने साल 2009 में तेलुगू फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं