विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

'मेरी भाभी' की श्रद्धा अब हो गई हैं मॉर्डन, एक्ट्रेस कांची कौल की लेटेस्ट तस्वीरें देख कहेंगे- 'भाभी की ननद'

टीवी पर भोली-भाली सी भाभी का किरदार निभाने वाली कांची का लुक आज काफी बदल चुका है. उनकी ताजा तस्वीरें देख आपके लिए कांची को पहचानना मुश्किल होगा.

'मेरी भाभी' की श्रद्धा अब हो गई हैं मॉर्डन, एक्ट्रेस कांची कौल की लेटेस्ट तस्वीरें देख कहेंगे- 'भाभी की ननद'
मेरी भाभी सीरियल की ननद कांची कौल का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर शो ‘एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी' में श्रद्धा का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस कांची कौल आज भी अपने उस किरदार के लिए याद की जाती हैं. लेकिन टीवी पर भोली-भाली सी भाभी का किरदार निभाने वाली कांची का लुक आज काफी बदल चुका है. उनकी ताजा तस्वीरें देख आपके लिए कांची को पहचानना मुश्किल होगा.

कांची कौल ने टीवी के साथ ही तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. साल 2001 में आई तेलुगू मूवी संपांगी के साथ उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया.

साल 2011 में कांची ने एक्टर शब्बीर आहलूवालिया से शादी की और उनके दो बेटे भी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शब्बीर और कांची ने चोरी-छिपे एक दूसरे को डेट करना शुरू किया, काफी दिनों तक उनके रिश्ते की किसी को भनक नहीं लगी थी. हालांकि बाद में शब्बीर और कांची ने शादी का फैसला लिया, जिसके लिए शब्बीर को काफी पापड़ बेलने पड़े थे.

कांची अपने पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, अक्सर हस्बैंड शब्बीर के साथ उनकी रोमांटिक तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर कांची को पांच लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

प्रियंका चोपड़ा: वो दिन गए जब विदेशी फिल्म पुरस्कार समारोहों में दिखते थे गिने चुने एशियाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: