Bigg Boss 17 Upcoming Episode Promo: बिग बॉस 17 में मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती इन दिनों समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय के साथ होती हुई नजर आ रही है, जिसके मुनव्वर फारुखी से उनकी बहस भी खूब देखने को मिल रही है. इसी बीच एक्ट्रेस ने घरवालों के सामने ऐलान कर दिया है कि वह किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी लेते हुए नहीं देखना चाहती हैं. इसे सुनकर लोगों ने भी मजेदार रिएक्शन शेयर किया है.
प्रोमो में मन्नारा, विक्की जैन से कहती है कि मुनव्वर इतना पाखंडी है, मुझे उससे नफरत हो गई है. वह नए मौकों के लिए लोगों को पीछे छोड़ देता है. इसी लिए मैं आज खुले में बोलती हूं कि मैं उसे जीतते हुए नहीं देखना चाहती. आगे ईशा कहती हैं कि मुनव्वर कभी नहीं चाहते थे कि मन्नारा कप्तान बनें. इस पर मुनव्वर कहता है कि अगर मैं उसकी पहली प्राइयोरिटी नहीं हूं तो वह मेरी नहीं हो सकती.
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaruqui aur #MannaraChopra me ladhai, #AnkitaLokhande ki captaincy se #VickyJain nakhush pic.twitter.com/u5mjPRtjDv
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 3, 2024
इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, मन्नारा ने जो भी कहा मुनव्वर के बारे में सच कहा. इतना सच नहीं बोलते. दूसरे यूजर ने लिखा, उसकी वजह से आप इतने दिन शो में टिकी हुई हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, अगर मन्नारा ने मुनव्वर के सामने कहा है तो यह बैंग ऑन है.
बता दें, मुनव्वर फारुखी और मन्नारा दोस्ती शो की शुरुआत से देखने को मिली है. हालांकि आयशा के आने के बाद बीते कुछ हफ्तों से दोनों की लड़ाई देखने को मिल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं