
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे लाफ्टर शेफ सीजन 2 में इस वक्त काफी धमाल देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह इस शो को होस्ट कर रही हैं और शो में जज हैं मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी. लाफ्टर शेफ सीजन 2 में बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के अलावा रुबीना दिलैक, समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार जैसे सेलेब भाग ले रहे हैं. हाल ही में मन्नारा चोपड़ा को शो में जज की तरफ से वॉर्निंग दी गई कि कुकिंग करते समय सीरियस रहें. कुछ समय बाद वक्त ने ऐसा पलटा खाया कि मन्नारा चोपड़ा को शानदार कुकिंग के लिए गोल्ड स्टार मिल गया.
जज से मिली वॉर्निंग
आपको बता दें कि लाफ्टर शेफ सीजन 2 में मन्नारा चोपड़ा एक मजबूत एंटरटेनर और शानदार शैफ के रूप में उभर कर सामने आई हैं. मन्नारा का सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा है और कुकिंग तो वो शानदार करती ही हैं. आपको बता दें कि इससे पहले जज हरपाल मन्नारा को वॉर्निंग दे चुके थे कि वो ठीक से खाना पकाएं. मन्नारा ने इस चेतावनी को सलाह के तौर पर लिया और जबरदस्त वापसी की. मन्नारा ने अगली बार ऐसी शानदार डिश बनाई कि उनको गोल्ड स्टार से नवाजा गया.
ये था टास्क
लाफ्टर शेफ सीजन 2 की खासियत ये है कि कुकिंग के स्वाद और मस्त एंटरटेनमेंट के चलते शो काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें रोज रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इस बार शो की नई थीम बीच पर बेस्ड थी. इस कंपटीशन में कंटेस्टेंट को बिना मॉर्डन तकनीक का यूज किए कुकिंग करने का टास्क दिया गया था. सेट पर सभी कंटेस्टेंट को मुंबई की चौपाटी का टेस्ट फिर से कायम करना था.
सुदेश लाहिरी ने मन्नारा चोपड़ा के साथ टीम बनाई और टास्क पूरा करने की कोशिश की. मन्नारा जहां पॉपकॉर्न बना रही थी वहीं कॉटन कैंडी को तैयार करने में गलतियां हो गईं. इसके चलते जज ने मन्नारा को काम पर फोकस करने की चेतावनी दे डाली. ऐसे में एक्ट्रेस ने जज की वॉर्निंग को सीरियस लेते हुए गजब का जज्बा दिखाया और अपनी लेटेस्ट डिश को बनाकर सबको चौंका दिया. उनकी अगली डिश को चखते ही हरपाल बोल उठे - जुबान की हो गई बल्ले बल्ले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं